Flag march of SP and ASP उन्नाव में बकरीद को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में विशेष निगाह रखी जा रही है।
Flag march of SP and ASP उन्नाव में ईद उल अजहा बकरीद के त्यौहार को देखते हुए पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक के साथ अन्य प्रशासनिक अधिकारी अलग-अलग क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर रहे हैं। इस दौरान लोगों से गाइडलाइन के अनुसार बकरीद बनाने की अपील की। पीस कमेटी की बैठक में शासन से मिले निर्देशों के संबंध में जानकारी दी गई। जिले में दो शिप्टों में नमाज पढ़ी जाएगी। पहले नमाज सुबह 6.45 पर और दूसरी 7.30 पर होगी। आज बकरों की खरीदारी जोरों पर रही। बकरों की कीमत भी आसमान पर 15 से 20 हजार रुपए तक के बकरे की बाजार में मांग है।
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में बकरीद को देखते हुए जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर ह ही 1200 से अधिक पुलिस वालों को तैनात किया गया है। मिश्रित आबादी में भी विशेष नजर रखी जा रही है। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर,अपर जिला अधिकारी सुशील कुमार आप पर पुलिस अधीक्षक अखिलेश सिंह क्षेत्राधिकार नगर सोनम सिंह सदर कोतवाली पुलिस के साथ मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पैदल गैस कर रही है।
ईदगाह पत्थर कॉलोनी का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान सुरक्षा को लेकर विशेष निर्देश दिए गए। क्षेत्राधिकारी पूर्व अजय कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक मौरावां के साथ मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में भ्रमण किया। सफीपुर में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी प्रेमचंद ने क्षेत्राधिकारी मधु नाथ मिश्रा के साथ क्षेत्र का भ्रमण किया थाना प्रभारी फतेहपुर 84, थानाध्यक्ष माखी, थानाध्यक्ष सफीपुर के साथ मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया।
उन्नाव के बकरा बाजार में भी रौनक दिखाई पड़ी। केसरगंज बाजार में खरीदारों की भीड़ उमड़ी। सेवाइयों की भी काफी डिमांड है। धवन रोड, बड़े चौराहा, कसाई चौराहा आदि स्थानों पर भी भीड़ देखी गई लोग बकरा खरीदने में आपस में तालमेल बना रहे हैं और बकरा खरीद रहे हैं एक बकरे की कीमत 10 हजार रुपए से 20 हजार के बीच है।