
पूर्व सांसद अन्नू टंडन का बड़ा बयान, बड़े-बड़े घोटालेबाजों के लिए प्रधानमंत्री ने जमा कराया पैसा
उन्नाव. देश में एक-एक करके खुल रहे घोटालों पर नाराजगी जाहिर करते हुये कहा कि 4 साल पहले जो देश का प्रधानमंत्री विदेशों में जमा कालाधन लाने की दुहाई देकर जनता से वोटों की भीख मांगता था। आज उसी के नेतृत्व में उसी प्रधानमंत्री की नाक के नीचे उन्हीं के खासमखास उद्योगपति देश की गरीब जनता का पैसा भारत से लूटकर विदेशों में जमा कर रहे है और देश का चौकीदार मौन है। पूर्व सांसद अनु टंडन ने आज राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को देने के पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए उक्त विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि देश की गरीब जनता का पैसा खातों में जमा कराकर कैसे बड़े-बड़े घोटालेबाजों के लिये प्रधानमंत्री ने सारे रास्ते खोल दिया है। एक-एक करके घोटालेबाज देश की गरीब जनता का पैसा लूट कर विदेश भागते जा रहे है।
उद्योगपति दोस्त को भगाने के लिए जनता को खड़ा किया लाइन में
श्रीमती टण्डन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश की गरीब भोली जनता को लाइनों में लगवाकर उनकी गाढ़ी कमाई का पैसा बैंकों में जमा कराया ताकि उनके उद्योगपति दोस्त गरीब जनता का पैसा लेकर भाग सके, उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग देश की जनता की गाढ़ी कमाई को लूटने नहीं देगें। कांग्रेस पार्टी इसके लिये सड़कों पर उतरेगी। उन्होंने मांग की नीरव मोदी को तत्काल गिरफ्तार करके भारत लाया जाये। इस मौके पर पंजाब नेशनल बैंक के 11 हजार 400 सौ करोड़ के घोटाले से कांग्रेसियों में काफी नाराजगी दिखी।
कहां गई 56 इंच की छाती- डॉ सूर्यनारायण यादव
कांग्रेस जिलाध्यक्ष डा. सूर्य नारायण यादव ने कहा कि जरा-जरा सी बात पर ट्वीट करने वाले प्रधानमंत्री आज राफेल घोटाले में, पीएनबी घोटाले में मौन क्यों है। कहाँ गयी अब उनकी 56 इंच की छाती। उन्होंने कहा कि नकली राष्ट्र भक्तों की सरकार है और ये नकली राष्ट्र भक्त किसान का पैसा व गाढ़ी कमाई लूटना चाहते है। देश का गरीब प्रधानमंत्री मोदी को जान चुका है, देश के गरीब किसान इन्हें कभी माफ नहीं करेगा। कार्यक्रम का संचालन शहर अध्यक्ष अमित शुक्ला ने किया। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रुप से कमल तिवारी, राज कुमार लोधी, बृजपाल यादव, दिनेश शुक्ल, कृपा शंकर बाजपेयी, जिला प्रवक्ता अजय श्रीवास्तव, संजय निगम, प्रदीप अवस्थी, सलमान शाहिद, सै0 सरफराज गांधी, राम किशोर पाल, मोहम्मद सलीम खां, अरुण कुशवाहा, सुरेश लोधी, राजीव रतन राजवंशी, श्रीकान्त दुबे, राजाराम, सखन लाल आदि लोग उपस्थित रहे।
Published on:
21 Feb 2018 01:45 pm
बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
