8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

मध्य प्रदेश की रहने वाली 6 महिलाओं गैंग, बैंक से पैसा निकालने आने वाली ग्राहकों को बनाती थी शिकार

उन्नाव में मध्य प्रदेश की रहने वाली 6 महिलाओं का गैंग पकड़ा गया है। जो पिछले 10 वर्षों से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रही है। जिले में भी कई घटनाओं को अंजाम देख चुकी थी।

2 min read
Google source verification
6 महिलाओं का गैंग, पुलिस ने किया गिरफ्तार (फोटो सोर्स- उन्नाव पुलिस सोशल मीडिया)

फोटो सोर्स- उन्नाव पुलिस सोशल मीडिया

उन्नाव में बैंक के आसपास ग्राहकों से रुपया चुराने वाली महिलाओं का गैंग पकड़ा गया है। यह सभी महिलाएं मध्य प्रदेश की रहने वाली है। जो बैंक के अंदर और बाहर रैकी करके ग्राहकों को चिन्हित करती थी। जिनसे पैसे की चोरी कर लेती थी। पकड़ी गई महिलाओं की उम्र 22 से 50 साल के बीच है और सभी मध्य प्रदेश के रायगढ़ जिले की रहने वाली हैं। जिनके पास से चोरी की रकम भी बरामद की गई है। महिलाओं के खिलाफ पहले से भी कई मुकदमे दर्ज है‌। मामला अजगैन थाना क्षेत्र का है।

इन्हें गिरफ्तार किया गया

उत्तर प्रदेश के उन्नाव के आगे अजगैन थाना क्षेत्र में पुलिस ने मध्य प्रदेश के गुलखेड़ी वांदा रायगढ़ की रहने वाली रेनू (40) पत्नी प्रमोद, वर्षा (25) पत्नी आशीष, करीना (22) पत्नी सावंत, संजो (40) पत्नी गोविंद, ललिता (50) पत्नी राम भरोसे, सवाना (22) पत्नी बृजेश को गिरफ्तार किया है।

अजगैन थाना में दर्ज हुआ था मुकदमा

अजगैन थाना पुलिस में बताया कि 70 वर्षीय रानी पत्नी शिव बहादुर सिंह निवासी कुसुंबी नवाबगंज अजगैन थाना में तहरीर देकर बताया कि वह बैंक आफ इंडिया की नवाबगंज शाखा से 20 हजार रुपए लेकर टेंपो से आ रही थी। उसी समय अज्ञात लड़कियों ने उनके रुपए चुरा लिए। घटना 24 जुलाई की है। इस संबंध में बीएनएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।

क्या कहती है पकड़ी गई महिलाएं?

अजगैन पुलिस ने बताया कि पक्षी विहार रिंग रोड के पास से रेनू, वर्षा, करीना, ललित, सवाना, संजू को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से चोरी के 30 हजार रुपए भी बरामद हुए हैं। पूछताछ के दौरान महिलाओं ने बताया कि ऑटो बुक करके वह किसी एक जगह पर कैंप बना कर रुकती हैं और बैंक और उसके आसपास के क्षेत्र की रैकी करके कमजोर को चिन्हित करते हैं।

कमजोर लोगों को करती थी टारगेट

इसके बाद पैसों की चोरी कर लेते हैं। पिछले 10 वर्षों से चोरी की घटना को अंजाम दे रही है। उन्होंने बांगरमऊ कस्बा के बैंक आफ इंडिया से रामस्वरूप 50 हजार रुपए, थाना बीघापुर क्षेत्र से एक महिला से 30 हजार की चोरी की हैं। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए महिलाओं का आपराधिक इतिहास भी है। जिनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।