
Good news: DM announces, Good Friday offices and schools closed उत्तर प्रदेश शासन सामान्य प्रशासन अनुभाग लखनऊ से जारी अवकाश तालिका के अनुसार आगामी 18 अप्रैल को अवकाश रहेगा। इस दिन सभी सरकारी कार्यालय, स्कूल बंद रहेंगे। 6 अप्रैल को रामनवमी है। इस दिन सभी सरकारी कार्यालय बैंक कॉलेज स्कूल को बंद रखने का आदेश है। लेकिन रविवार होने के कारण इसका लाभ नहीं मिलेगा। बैंक की अवकाश तालिका के अनुसार 10 अप्रैल बृहस्पतिवार को महावीर जयंती की छुट्टी रहेगी। इसके साथ ही बैंकों में सोमवार 14 अप्रैल को डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती और शुक्रवार 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे का भी अवकाश रहेगा।
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में आगामी 5 अप्रैल को निर्बंधित अवकाश है। इस दिन शनिवार को महर्षि कश्यप और महाराज निषाद राज की जयंती मनाई जाएगी। संबंधित धर्म के लोगों को अवकाश लेने की अनुमति रहती है। जिलाधिकारी की निर्बंधित अवकाश में 17 अप्रैल गुरुवार को चंद्रशेखर जयंती, 19 अप्रैल शनिवार को ईस्टर सैटरडे, 21 अप्रैल सोमवार को ईस्टर मंडे के लिए अवकाश घोषित किया गया है।
जिलाधिकारी ने 6 अप्रैल रविवार को रामनवमी सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। इसके साथ ही 10 अप्रैल गुरुवार को महावीर जयंती मनाई जाएगी। 14 अप्रैल सोमवार को डॉ भीमराव अंबेडकर जन्म दिवस, 18 अप्रैल शुक्रवार को गुड फ्राइडे के लिए भी सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इस दिन सभी बैंक बंद रहेंगे।
Updated on:
03 Apr 2025 08:52 am
Published on:
02 Apr 2025 05:19 pm
बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
