23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस महीने मिलेगा अतिरिक्त सामान, जाने पूरी योजना

- आगामी दिसंबर महीने में अंत्योदय और पात्र गृहस्ती राशन कार्ड धारकों को 1 किलो चना और 1 लीटर का तेल भी दिया जाएगा। साथ में 1 किलो नमक का पैकेट भी मिलेगा। यह सभी सामग्री पूर्व में मिलने वाली सामग्रियों के अतिरिक्त है।

less than 1 minute read
Google source verification
राशन कार्ड

राशन कार्ड

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क

उन्नाव. दिसंबर महीने में अंत्योदय और पात्र गिरस्ती कार्ड धारकों को चना खाद्य तेल व नमक भी दिया जाएगा। जिला पूर्ति अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा चना, खाद्य तेल, आयोडाइज्ड नमक के वितरण का निर्देश है। लेकिन इसके वितरण में पोर्टेबिलिटी सुविधा उपलब्ध नहीं होगी। इसके लिए कार्ड धारक को अपने मूल दुकान पर ही जाना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें

लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम 2013 के 8 साल पूरे, जाने अधिनियम के विषय में

योगी सरकार द्वारा आगामी दिसंबर महीने में अंतोदय कार्ड धारकों को 20 किलो गेहूं, 15 किलो चावल, 1 किलो चना, 1 लीटर खाद्य तेल और 1 किलोग्राम आयोडाइज्ड नमक के देने की घोषणा की है। जबकि पात्र गृहस्थी को 3 किलो, गेहूं 2 किलो चावल प्रति यूनिट देने की घोषणा की गई है। इसके अतिरिक्त पात्र गृहस्थी कार्ड धारक को भी 1 लीटर खाद्य तेल और 1 किलो नमक मुफ्त में देने की योजना है। आगामी 12 दिसंबर से 20 सितंबर के मध्य बीज समस्त उचित दर विक्रेता की दुकान से निशुल्क प्राप्त होगा।राशन कार्ड धारकों के लिए शासन ने बड़ी राहत दी है। जिसके अंतर्गत अब कभी राशन कार्ड धारकों को पहले से मिलने वाले राशन के साथ अतिरिक्त खाद्य सामग्री भी दी जाएगी। जो आगामी दिसंबर महीने में दे दी जाएगी। इस संबंध में जिला पूर्ति अधिकारी ने जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि आगामी 12 दिसंबर से 20 दिसंबर के बीच खाद्य सामग्री का वितरण होगा। लेकिन उपरोक्त राशन में पोर्टेबिलिटी नहीं लागू रहेगी। उपभोक्ताओं को मूल दुकान पर ही राशन लेना पड़ेगा। शासन द्वारा मिलनेे वाली इस सुविधा से लोगोंं को काफी राहत मिलेगी।