
गुरु नानक के पवित्र स्थान नानक झीरा साहिब, बिदर कर्नाटक से आई यात्रा का भक्ति भाव व फूलों की वर्षा से स्वागत
उन्नाव. गुरु नानक देव जी के 550वीं शताब्दी वर्ष को समर्पित गुरु नानक प्रकाश यात्रा आज उन्नाव पहुंचे। यह प्रकाश यात्रा गुरु नानक देव जी की चरण छोह प्राप्त पवित्र व एतिहासिक स्थान गुरुद्वारा नानक झीरा साहिब, बिदर, कर्नाटक से चलकर भिन्न भिन्न प्रान्तों व शहरों से होते हुए पहुंची। जो कानपुर होते हुए लखनऊ के लिए रवाना हुई। पवित्र यात्रा के स्वागत के लिए स्थानीय सिख समुदाय में कई दिनों से उत्साह का प्रवाह देखा जा रहा था। नगर के सिक्ख धर्म के स्त्री, पुरुषों व बच्चों ने भारी संख्या में गदन खेड़ा बाई पास पहुंच इस यात्रा का स्वागत किया।
पालकी पर हुई फूलों की वर्षा
साथ चल रही गुरु ग्रंथ साहिब जी की पालकी पर फूलों की वर्षा कर शबद कीर्तन गायन व बोले सो निहाल के जयकारों के साथ शहर के बीचों बीच स्थित गुरुद्वारा साहिब लेकर आये । इस पूरी यात्रा को नगर कीर्तन का रूप देते शहर के मध्य बड़ा चौराहा से पैदल चलती संगत के मध्य सेना का बैंड आकर्षण का केंद्र रहा । जो कि शबद गायन के साथ साथ परेड करते हुए विभिन्न कलाओं का प्रदर्शन करते हुए गुरु ग्रंथ साहिब जी की सवारी के आगे चल रहे थे । गुरुद्वारा साहिब पहुँचने पर पुनः कानपुर, उन्नाव व लखनऊ से आई संगत के द्वारा फूलों की वर्षा कर गुरु ग्रंथ साहिब जी का स्वागत किया गया व आर्मी बैंड के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया ।
सिरोपा भेंट कर यात्रियों का किया अभिनंदन
गुरुद्वारा कमेटी उन्नाव क प्रधान गुरबीर सिंघ, मनोहर सिंघ, कुलबीर सिंघ भाटिया, करमजीत सिंघ, अजीत पाल सिंघ, जरनैल सिंघ, दिलीप सिंघ, गुरदेव सिंघ, अरविंदर सिंघ, गुरविंदर सिंघ,गुरमीत सिंघ, हरमिंदर सिंघ, कुलदीप सिंघ, गुरप्रीत सिंघ, परमजीत सिंघ व कुलवंत सिंघ के द्वारा सभी का स्वागत करते हुए यात्रा के साथ आये गणमान्य व्यक्तियों को सिरोपा भेंट किया गया। समस्त आई संगत ने लंगर ग्रहण कर चमरौली स्थित खालसा कालेज के लिए प्रस्थान किया। जहां कालेज के प्रबंधक गुरुशरण सिंघ व अनमोल सिंघ ने विद्यालय के समस्त बच्चों के साथ यात्रा का फूलों की वर्षा से स्वागत किया व गुरु जी का आशीर्वाद सिरोपा ग्रहण किया। विद्यालय परिवार के द्वारा सभी के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई ।
नवाबगंज में भी किया गया भव्य स्वागत
चमरौली के बाद नवाबगंज स्थित गुरुद्वारा फतेहगढ़ के सेवादार बाबा महिंदर सिंघ ने अपने सेवादारों जसबीर सिंघ, जसपाल सिंघ, कश्मीरा सिंघ आदि एक दर्जन साथियों के साथ चमरौली स्थित खालसा कालेज पहुंचकर समस्त संगत का स्वागत किया व नवाबगंज गुरुद्वारा फतेहगढ़ साहिब ले जाकर सभी की आव भगत की। गुरु साहिब का सत्कार किया व सभी सेवादारों को सिरोपा भेंट किया। इस पूरी यात्रा का प्रतिनिधित्व कर रहे ज्ञानी बख्शीश सिंघ, सरदार बलबीर सिंघ, मनप्रीत सिंघ, परविंदर सिंघ भाटिया, पुनीत सिंघ व प्रदीप सिंघ व उनके साथी इस अवसर पर मौजूद रहे । जो कि कर्नाटक से लगातार इस यात्रा के साथ चल रहे है ।
लखनऊ से आए सिख समुदाय ने यात्रा का किया स्वागत
कानपुर कमेटी के प्रधान हरविंदर सिंघ लार्ड, पचनंदा, हरजीत सिंघ, गुरदीप सिंघ आदि ने विशेष रूप से उन्नाव की संगत के साथ पूरी मान मर्यादा कायम रखते हुए यात्रा को छोड़ने टोल प्लाजा नवाबगंज तक आये। जहां लखनऊ से आये सम्पूरन सिंघ बग्गा व हरविंदर पाल सिंघ ने अपने दो दर्जन साथियों के यात्रा का स्वागत व अभिनंदन किया व यात्रा को लेकर लखनऊ के लिए प्रस्थान किया।
Published on:
08 Jul 2019 09:02 pm
बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
