
कोविड-19, लॉक डाउन के दौरान हिंदू जागरण मंच निभा रहा है समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी
उन्नाव. कोविड-19 महामारी के संघर्ष में हिन्दू जागरण मंच समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का लगातार निर्वहन कर रहा है। मंच के प्रांतीय मंत्री व प्रभारी विमल द्विवेदी की तरफ से आज 43वें दिन भी हजारों गरीब, असहाय, जरूरतमंद परिवारों को निशुल्क भोजन, राशन व हरी सब्जियां प्रदान की गई। इस दौरान मंच के कार्यकर्ता व पदाधिकारी ने बढ़-चढ़कर सहयोग किया। अपने कार्यक्रम के विषय में मंच के प्रांतीय मंत्री व प्रभारी विमल द्विवेदी ने बताया कि मंच द्वारा संचालित नर सेवा-नारायण सेवा द्वारा अनवरत हजारों जरुररतमंद परिवारों को अनवरत आवश्यक वस्तुएं राशन सब्जियां मास्क साबुन आदि का वितरण निशुल्क किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि आज भी जिन परिवारों में राशन नहीं था उनको राशन, सब्जियां व फोन पर मिली सूचना व रोज भोजन लेने वाले परिवारों में जुराखन खेडा, बन्धुहार, कब्बा खेड़ा, दरियाई खेड़ा, पूरन नगर, लोक नगर, सिविल लाइन रामकुमार वाली गली, मोती नगर, आवास विकास, शिव नगर, बाबूगंज, पन्नालाल पार्क, छोटा चौराहा, नरेन्द्र नगर, गाँधी नगर, आदर्श नगर नहर पट्टी, पीडी नगर, गदन खेड़ा चौराहा, करोवन आदि मुहल्लों में जरूरतमंद परिवारों निःशुल्क भोजन पैकेट, राशन सोसल डिस्टेंस का अनुपालन करते हुए वितरण किया गया।
इस मौके पर आम जनों से आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने व लाक डाउन का पालन करने की अपील की गयी। सहयोग करनेे वालों मंच के जिलाध्यक्ष अजय त्रिवेदी, नगर अध्यक्ष विकास सिंह सेंगर, नगर महामंत्री धर्मेन्द्र शुक्ला, युवा प्रभारी मनीष अवस्थी, शिव सेवक त्रिपाठी, अखिल मिश्रा, शिवम् आजाद, राजेश शुक्ला, अंशू शुक्ला, मयंक त्रिपाठी, आशू चौरसिया, शैलेन्द्र पाण्डेय शैलू पटियारा, विक्रम द्विवेदी, दीपू द्विवेदी, जय शिव अवस्थी, शुभम कनौजिया, अमित शुक्ला आदि राष्ट्र रक्षको मौजूद थे।
Published on:
06 May 2020 07:29 pm
बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
