24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हृदय नारायण दीक्षित ने कहा – खेलकूद से शरीर स्वस्थ रहता है

अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद स्मृति समारोह में आएंगे राज्यपाल, केंद्रीय राज्य मंत्री के साथ विधानसभा अध्यक्ष.

2 min read
Google source verification
Hriday Narayan Dixit

Hriday Narayan Dixit

उन्नाव. चंद्रशेखर आजाद की स्मृति समारोह में विकासखंड सिकंदरपुर कर्ण के बदरका में बृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें राज्यपाल राम नाइक के साथ सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर व विधान सभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित भी मौजूद रहे। बदरका स्थित चंद्रशेखर आजाद की स्मृति स्थल पर विभिन्न कार्यक्रमों के साथ अनेक विभागों द्वारा स्टॉल भी लगाए गए। कार्यक्रम के पूर्व संध्या पर आज कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के विभिन्न विकासखंडों से आए कबड्डी खिलाड़ियों ने अपने पराक्रम का जौहर दिखाया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष व जिलाधिकारी रवि कुमार एनजी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त के साथ हुआ।

सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम-
इसके पूर्व समारोह में आने वाले वीवीआईपी अतिथियों को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। जिलाधिकारी ने तैयारियों का निरीक्षण किया और व्यापक दिशा निर्देश दिए। गौरतलब है कि चंद्रशेखर आजाद की स्मृति समारोह में प्रतिवर्ष 7 जनवरी को कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग भाग लेते हैं। स्मृति दिवस के अवसर पर दूर क्षेत्रों से व्यापारी भी पहुंचते हैं। यहां पर कार्यक्रम स्थल मेले का रूप ले लेता है।

विभिन्न विकास खंडो के कबड्डी खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में लिया प्रतिभाग-

आज हुए कबड्डी मैच में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित व जिला अधिकारी रवि कुमार एन०जी० ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें अच्छे खेल के लिए शुभकामनाएं दी। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कहा कि इस प्रकार के खेलों से युवाओं में नई उमंग का संचार होता है। यहां कराई जा रही कबड्डी प्रतियोगिता वास्तव में युवाओं के लिए सराहनीय कदम है। इसके साथ खेल भावना का विकास और शरीर भी स्वस्थ रहता है। उन्होंने कहा कि आज खेल वास्तव में जीविकोपार्जन का साधन भी बन चुका है। कबड्डी प्रतियोगिता में हसनगंज, सिकंदरपुर सरोसी, सिकंदरपुर कर्ण, बीघापुर आदि विकासखंडों से युवाओं ने भाग लिया और कबड्डी के खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जिसे विधानसभा अध्यक्ष और जिला अधिकारी ने भी आनंद लिया। इस मौके पर बड़ी संख्या में दर्शक गण भी मौजूद थे।

कार्यक्रम समापन में भाजपा नेता अरुण दीक्षित, अनिल कुमार बाजपेई ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर आजाद समिति के महामंत्री राजेश शुक्ला, भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीकांत कटियार, हरि सहाय मिश्र, अनुराग अवस्थी, अवधेश कुमार शुक्ला, पुत्तन यादव, आर० एस० जायसवाल, कल्प नाथ सिंह, सुशील, समित द्विवेदी, नीरज कुमार श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र कुमार आदि मौजूद थे।