13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंपीरियल ब्लू, रॉयल स्टैग, सिगराम, मैकडॉवेल जैसी ब्रांडेड कंपनियों की शराब बनती थी सड़क किनारे

सदर कोतवाली का मामला, आबकारी व पुलिस की संयुक्त टीम ने छापा मारकर कार्रवाई की और बरामद किया बड़े पैमाने पर प्रमाण  

less than 1 minute read
Google source verification
सदर कोतवाली

इंपीरियल ब्लू, रॉयल स्टैग, सिगराम, मैकडॉवेल जैसी ब्रांडेड कंपनियों की शराब बनती थी सड़क किनारे

उन्नाव. मुखबिर की सूचना पर आबकारी टीम व सदर कोतवाली किस संयुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई कर बड़ी संख्या में अवैध शराब बरामद की इस मौके पर बोतल की जिसमें ब्रांडेड कंपनियों के थे बरामद हुआ है हजारों की संख्या में प्राप्त ढकनी बताने के लिए पर्याप्त है कि कितने बड़े पैमाने पर यहां अवैध शराब का काला धंधा हो रहा था। सदर कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित मिर्जा इंटरनेशनल कंपनी के पास मुखबिर की सूचना पर संयुक्त टीम ने एकबारगी दबिश देकर निखिल बड़ा खुलासा किया। पुलिस ने जायसवाल पुत्र सुनील जायसवाल निवासी ग्राम आटा बंथर ,थाना अचलगंज, उन्नाव एवं राहुल कुमार पुत्र सुरेश कुमार रावत निवासी अजगैन बाजार, थाना अजगैन नियमानुसार तलाशी ली ।

माधुरी से लेकर ब्रांडेड इंपीरियल ब्लू रॉयल स्टैग मैकडॉवेल आदि ब्रांडेड कंपनियों की शराब व भी नकली बरामद हुई

01प्लास्टिक की बोरी में माधुरी ब्रांड देशी शराब के अवैध रूप से निर्मित व भरे हुए कुल 56पौवे, नकली QR कोड-4640, UDBL उन्नाव मार्का देशी शराब के ऊपर लगने वाले ढक्कन - 4475, मकडोवेल नंबर-1ब्रांड के कुल-1724 ढक्कन, इम्पीरियल ब्लू ब्रांड के कुल-1467 ढक्कन,.रॉयल स्टैग्स सेगराम ब्रांड के कुल -1246 ढक्कन, धारा-60आबकारी अधिनियम व 420/467/468/471,भादस के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। आबकारी निरीक्षक ने उपर्युक्त बरामद माल एवं अभियुक्तों को थाना-कोतवाली सदर,उन्नाव मे दाखिल कर अग्रेतर काय॔वाही की जा रही है। आबकारी निरीक्षक रवीन्द्र किशोर प्रधान आबकारी सिपाही दिगपाल सिंह, आबकारी सिपाही यश कुमार,.आबकारी सिपाही मनोज कांत गिरि, आबकारी सिपाही अंकित भटनागर क्षेत्र-1सदर, सदर कोतवाली पुलिस की संयुक्त काय॔वाही में उक्त खुलासा किया गया।