
उत्तर प्रदेश के उन्नाव के एक डिग्री कॉलेज में बीए एलएलबी का पेपर देने पहुंचे परीक्षार्थियों के मोबाइल चोरी हो गए। जिसकी कीमत लगभग 15 से 20 लाख रुपए के बीच है। चोरी की घटना से कॉलेज परिसर में हड़कंप मच गया। चोरी की जानकारी छात्रों को तब हुई। जब वह पेपर देकर वापस आए। क्षेत्राधिकारी नगर ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जांच की जा रही है। शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के डीएसएन कॉलेज का है। आज एलएलबी 'कॉन्स्टिट्यूशन' का पेपर था। छात्रों ने बताया कि वह अपने मोबाइल और आईफोन तीन स्कूटी की डिग्गी में रखकर पेपर देने गए थे। पेपर देने के बाद वापस आए तो सभी मोबाइल गायब मिले। जबकि स्कूटी का ताला बंद मिला।
कॉलेज परिसर के अंदर से गायब हुआ आईफोन
बृजेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि स्कूटी को डीएसएन कॉलेज मेन गेट के अंदर खड़ी की गई थी। जहां से यह मोबाइल गायब हुए हैं। चोरी हुए मोबाइल आईफोन है। जिनकी कीमत लगभग 15 से 20 लाख रुपए है। शिकायत करने वालों में धर्म विजय सिंह, अलका शर्मा, अनुराग मोहन, हरिनाम, रूपेश, राहुल दीक्षित, हिमांशु शर्मा, सरोज, बृजेंद्र प्रताप सिंह आदि शामिल है। मोबाइल के साथ सभी छात्रों के नंबर भी बंद हो गए हैं।
क्षेत्राधिकारी नगर ने बताया
क्षेत्राधिकारी नगर आशुतोष कुमार ने बताया कि छात्रों की शिकायत पर चौकी प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई है। जो घटना का खुलासा करेगी। इसमें सर्विलांस की मदद भी ली जा रही है। शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जाएगा। घटना के समय कॉलेज परिसर के आसपास लगे कैमरे बंद मिले के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसकी जांच की जाएगी।
Published on:
01 Mar 2023 06:34 pm
बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
