उन्नाव. गुरु नानक देव जी के 550वीं शताब्दी वर्ष को समर्पित गुरु नानक प्रकाश यात्रा आज उन्नाव पहुंची। इस अवसर पर गुरुद्वारा में शबद व कीर्तन बोले सो निहाल के जयकारों के साथ शहर के बीचों बीच स्थित गुरुद्वारा साहिब लेकर आये। इस पूरी यात्रा को नगर कीर्तन का रूप देते शहर के मध्य बड़ा चौराहा से पैदल चलती संगत के मध्य सेना का बैंड आकर्षण का केंद्र रहा । जो कि शबद गायन के साथ साथ परेड करते हुए विभिन्न कलाओं का प्रदर्शन करते हुए गुरु ग्रंथ साहिब जी की सवारी के आगे चल रहे थे ।
देखें वीडियो