उन्नाव. सदर विधायक पंकज गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी डॉ राजेश कुमार प्रजापति व डा. श्रेया के द्वारा विजयी प्रतिभागियों को क्रमशः रिदम अकादमी- लोक नृत्य, श्रेया कपूर को गायन, निकिता यादव को नृत्य, शिवम संगीत महाविद्यालय को लोक गीत , सिराज अहमद तथा संजीव सिंह को तबलावादन, अनन्या पटेल को गिटार, वत्सला बाजपेयी तथा सुरभी को शास्त्रीय गायन आदि को विजयी प्रथम पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र का वितरण कर सम्मानित किया गया। मण्डल स्तर पर प्रतिभाग करने हेतु विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर रामशरण जायसवाल प्रधान सहायक, सुशील कुमार, राजीव कुमार खरे, सीताराम शर्मा, पुत्तन यादव सहित निर्णायक मण्डल दल के सदस्य एवं प्रतिभागीगण आदि उपस्थित थे।