
उप निरीक्षक के कार्य क्षेत्र में बदलाव
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इसी क्रम में देर रात एसपी ने 20 उप निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। इनमें एक ही थाने में लंबे समय से तैनात उप निरीक्षक भी शामिल है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आगामी लोकसभा निर्वाचन को देखते हुए स्थानांतरण नीति के अनुरूप उप निरीक्षकों का स्थानांतरण किया गया है।
उप निरीक्षक अजय कुमार शर्मा को चौकी प्रभारी जाजमऊ थाना गंगा घाट से चौकी प्रभारी ऊगू थाना फतेहपुर 84 भेजा गया है। इसी प्रकार उप निरीक्षक रामावतार को चौकी प्रभारी हाजीपुर थाना गंगा घाट से चौकी प्रभारी कालूखेड़ा थाना असोहा भेजा गया है। उपनिरीक्षक सुशील कुमार को चौकी प्रभारी बिंदानगर थाना गंगा घाट से चौकी प्रभारी रसूलाबाद थाना आसीवन, उप निरीक्षक अनिल कुमार त्रिपाठी को चौकी प्रभारी इंदेमऊ बस स्टॉप थाना बीघापुर से चौकी प्रभारी तकिया थाना फतेहपुर 84 भेजा गया है।
एसआई जयप्रकाश यादव को न्यायालय सुरक्षा
उपनिरीक्षक रामबली को चौकी प्रभारी निबई थाना बीघापुर से चौकी प्रभारी चौपई थाना सोहरामऊ, उपनिरीक्षक ओमप्रकाश को चौकी प्रभारी बेथर थाना अचलगंज से चौकी प्रभारी ऊंचगांव थाना बारासगवर, उपनिरीक्षक जयप्रकाश यादव को चौकी प्रभारी ऊंचगांव थाना बारासगवर से न्यायालय सुरक्षा भेजा गया है।
एसआई अरविंद पांडे चौकी प्रभारी परियर सफीपुर
इसके साथ ही उपरीक्षक अखिलेश कुमार को चौकी प्रभारी परियर थाना सफीपुर से चौकी प्रभारी इंदेमऊ बस स्टॉप बीघापुर, उप निरीक्षक अरविंद पांडे को वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना कोतवाली से चौकी प्रभारी परियर थाना सफीपुर, उप निरीक्षक जन्मेदय सिंह को वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना असोहा से चौकी प्रभारी बिंदानगर थाना गंगा घाट, उप निरीक्षक राजेश कुमार दीक्षित को चौकी प्रभारी मोहान थाना हसनगंज से वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना कोतवाली स्थानांतरित किया गया है।
सत्येंद्र कुमार दिवाकर चौकी प्रभारी बक्सर घाट बारासगवर
उपनिरीक्षक दीपक कुमार को चौकी प्रभारी ऊगू थाना फतेहपुर 84 से चौकी प्रभारी मोहान थाना हसनगंज, उप निरीक्षक इरफान अहमद को चौकी प्रभारी चौपई थाना सोहरामऊ से थाना औरास, उप निरीक्षक सत्येंद्र कुमार दिवाकर को चौकी प्रभारी गंज मुरादाबाद थाना बांगरमऊ से चौकी प्रभारी बक्सर घाट थाना बारासगवर, उप निरीक्षक विनय कुमार को साइबर से चौकी प्रभारी गंज मुरादाबाद थाना बांगरमऊ की जिम्मेदारी दी गई है।
वीरेंद्र कुमार सरोज चौकी प्रभारी निबई बीघापुर
उपनिरीक्षक थान सिंह को चौकी प्रभारी प्रीतमपुरा व देवखरी थाना बांगरमऊ को थाना हसनगंज, उपनिरीक्षक राजेश कुमार सिंह को चौकी प्रभारी कुरसठ थाना आसीवन से चौकी प्रभारी जाजमऊ थाना गंगा घाट, उपनिरीक्षक विनोद कुमार को चौकी प्रभारी कालूखेड़ा थाना असोहा से चौकी प्रभारी कुरसठ थाना आसीवन, उप निरीक्षक अचल कुमार रावत को चौकी प्रभारी रसूलाबाद थाना आसीवन से चौकी प्रभारी प्रीतमपुरा व देवखरी थाना बांगरमऊ, उप निरीक्षक वीरेंद्र कुमार सरोज को थाना आसीवन से चौकी प्रभारी निबई थाना बीघापुर बनाया गया है।
Published on:
03 Oct 2023 08:54 am
बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
