25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महंत नृत्य गोपाल दास का हिंदू जागरण मंच द्वारा भव्य स्वागत, राम मंदिर निर्माण पर उन्होंने कहा…

- महंत नृत्य गोपाल दास का हिंदू जागरण मंच द्वारा पुष्प वर्षा - श्री राम जन्मभूमि न्यास व श्री राम ट्रस्ट के अध्यक्ष कानपुर से लखनऊ होते हुए अयोध्या जा रहे है

2 min read
Google source verification
महंत नृत्य गोपाल दास का हिंदू जागरण मंच द्वारा भव्य स्वागत, राम मंदिर निर्माण पर उन्होंने कहा...

महंत नृत्य गोपाल दास का हिंदू जागरण मंच द्वारा भव्य स्वागत, राम मंदिर निर्माण पर उन्होंने कहा...

उन्नाव. आगामी 25 मार्च तक अस्थाई राम मंदिर निर्माण पूर्ण करा व रामलला को विराजमान करने के बाद मंदिर श्री राम मंदिर का कार्य जल्द शुरू हो जाएगा। श्री राम जन्मभूमि न्यास व श्री राम ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने उक्त विचार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अयोध्या में रामलला के भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य के नाम पर पूरा देश एक है। उन्होंने प्रत्येक नागरिक से रामलला के दर्शन करने व अयोध्या आकर भव्य राम मंदिर निर्माण में अपनी सहभागिता करने का आह्वान किया। इसके पूर्व कानपुर से अयोध्या जा रहे महंत नृत्य गोपाल दास का हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। मंच के प्रांतीय मंत्री का प्रभारी विमल द्विवेदी ने अपने सैकड़ों राम भक्तों के साथ गदन खेड़ा चौराहे पर महंत विनोद आनंद के साथ पुष्प वर्षा व माला पहनाकर स्वागत किया। विमल द्विवेदी ने महंत नृत्य गोपाल दास को अंग वस्त्र व रामचरितमानस देकर आशीर्वाद प्राप्त किया।

दिव्यानंद आश्रम में हुई पुष्प वर्षा

श्री राम ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने शहर स्थित दिव्यानंद आश्रम में पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि रामलला के लिए वह लखनऊ होते हुए अयोध्या जा रहे हैं जहां मंदिर निर्माण के कार्य में लग जाएंगे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि रामलला वहां पहले से ही विराजमान है। श्री राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष ने जनपद वासी सभी राम भक्तों से अपील की कि वह अयोध्या कर रामलला के दर्शन करें और मंदिर निर्माण में अपनी सहभागिता दे। इस अवसर पर मंच के जिला अध्यक्ष अजय त्रिवेदी ने महंत नृत्य गोपाल दास को मंच के पदाधिकारियों की तरफ से अंग वस्त्र व माला पहनाकर अभिनंदन किया। इस मौके पर नगर अध्यक्ष विकास सिंह सेंगर, विजय त्रिपाठी, मनीष सिंह चंदेल, नगर महामंत्री धर्मेंद्र शुक्ला, उपाध्यक्ष शिवम आजाद, अंशु शुक्ला ,सोनू आदि सैकड़ों राम भक्त मौजूद रहे।