Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा भारत माता को डायन कहने वाले को देश में रहने का हक नहीं, अखिलेश यादव पर भी बयान

Minister Dharmpal Singh on police chauki construction in Sambhal योगी सरकार में मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव का बयान विनाशकारी बुद्धि वाला है। इसके साथ ही उन्होंने संभल में हो रहे चौकी निर्माण और फतवा जारी करने वालों पर भी टिप्पणी की।

2 min read
Google source verification
गौशाला पहुंचे जिला प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह, साथ में साक्षी महाराज

Minister Dharmpal Singh on police chauki construction in Sambhal उन्नाव में योगी सरकार में मंत्री और जिला प्रभारी धर्मपाल सिंह ने कहा देश के अंदर कोई भी किसी भी धर्म को माने, किसी प्रकार की रोक-टोक नहीं है। देश धर्मनिरपेक्ष है। लेकिन देश को अपना माने, वफादारी का भाव रखें, भारत माता को भारत माता माने, उन्हें ही रहने का हक है। जो भारत माता को डायन मानते हैं। उन्हें इस देश में रहने का हक नहीं है। ऐसे लोग जो फतवा जारी कर रहे हैं। उनको देश के नियम कानून मानने पड़ेंगे। किसको क्या मानना है। यह उनका अपना अधिकार होगा। पशुधन, दुग्ध विकास और राजनीतिक पेंशन विभाग के मंत्री धर्मपाल सिंह विकास भवन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने अखिलेश यादव के बयान को विनाशकारी बुद्धि बताया। संभल में बन रही चौकी पर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी।

यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव के बयान पर साक्षी महाराज का पलटवार, पहले इटावा में अपना घर खुदवा कर दिखवा लें

उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के पास बनाई जा रही चौकी पर एक समाज के लोगों ने दावा किया है कि यह उनकी जमीन है पर धर्मपाल सिंह ने बताया कि चौकी तो बनेगी। जो सार्वजनिक होती है। पुलिस चौकी के लिए लोग अपनी जमीन दे देते हैं। पुलिस चौकी का निर्माण होगा। मुख्यमंत्री आवास के नीचे शिवलिंग का बयान देने वाले अखिलेश यादव पर उन्होंने कहा कि यह उनकी विनाशकारी बुद्धि है। जहां जल है, वहां शिव है और जहां शिव है वहां पर कल्याण है। इसलिए देश और प्रदेश का कल्याण हो रहा है।

भीषण ठंडी में किसान खेतों में रखवाली करने को मजबूर?

जनपद प्रभारी मंत्री ने कहा कि इस संबंध में जिला प्रशासन को आदेश दिया गया है कि सड़क, खेतों में आवारा पशु ना दिखाई पड़े इसके ठोस उपाय किए जाएं। उन्हें गौशाला पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं और यह किया भी जाएगा। उन्होंने कहा है कि सभी तहसीलों में गौचर भूमि पर से अवैध कब्जा हटाने के निर्देश दिए गए। यहां पर नैपियर और एजोला घास लगाए जाएंगे। जिससे पूरे सालों गौवंशों को हर चारा उपलब्ध होगा। कृत्रिम गर्भधारण के लिए सीमेन की कीमत सरकार ने 3 सौ रुपए से घटाकर सौ रुपए कर दिए हैं। पशुपालक, किसान इसका अधिक से अधिक लाभ उठाएं।


बड़ी खबरें

View All

उन्नाव

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग