24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Unnao News : बंदर की शैतानी ने रेलवे को छकाया, छह घंटे तक खड़ी रहीं ट्रेनें, जानें पूरा मामला

Unnao News : उन्नाव के गंगाघाट रेलवे स्टेशन के पास एक बंदर की शैतानी ने रेलवे कर्मचारियों को परेशान कर दिया। बंदर की हरकत से करीब छह घंटे तक कई ट्रेनें खड़ी रहीं। आइए जानते हैं पूरा मामला...

less than 1 minute read
Google source verification
Unnao News

उन्नाव के गंगाघाट रेलवे स्टेशन के पास एक बंदर की शैतानी ने रेलवे कर्मचारियों को परेशान कर दिया। बंदर की हरकत से करीब छह घंटे तक कई ट्रेनें खड़ी रहीं। देर शाम तक रेलवे की टीम लाइन को ठीक करने में लगी थी। इस दौरान कानपुर-लखनऊ रूट पर ट्रेनों का संचालन ठप रहा। इसके अलावा एक मालगाड़ी, उद्योग नगरी समेत कुछ ट्रेनों का आवागमन प्रभावित भी हुआ।

उन्‍नाव में गंगाघाट रेलवे स्टेशन के पास बुधवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे एक पोल पर बंदर चढ़ गया। इस दौरान बंदर ने पोल को जमकर हिला दिया। इससे ओएचई लाइन टूटकर रेलवे ट्रैक पर गिर गई। हैवी वेट भी नीचे गिर गया। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ है। जिससे कानपुर-लखनऊ रेल रूट पर ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया।

यह भी पढ़ें : भोजपुरी सिंगर समर ‌सिंह की लोकेशन ट्रेस, पुलिस ने शुरू किए ताबड़तोड़ छापे

उद्योग नगरी समेत कई ट्रेनों का आवागमन प्रभावित
गंगाघाट रेलवे स्टेशन के निकट गेट नंबर 41 के पास बंदर ने ओएचई पोल नंबर 64/34 को बुधवार दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे हिला दिया। जिससे ओएचई लाइन टूटकर पटरी पर गिर गई। इससे डाउन लाइन पर ट्रेनों का संचालन बाधित हो गया। हालांकि अप ट्रैक से ट्रेनों का संचालन होता रहा। ओएचई निरीक्षण यान में पहुंची रेलवे की टीआरडी (ट्रैकशन डिस्ट्रीब्यूशन) टीम ने ओएचई लाइन की मरम्मत का काम प्रारंभ कर दिया है। स्टेशन मास्टर ने बताया कि एक मालगाड़ी प्रभावित रही है। उद्योग नगरी समेत कुछ ट्रेनों का आवागमन बाधित रहा।

यह भी पढ़ें : यूपी के इन जिलों में तेजी से बदलेगा मौसम, आंधी-तूफान और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी