18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व डिप्टी सीएम सांसद दिनेश शर्मा ने कहा चलेगा मोदी मैजिक, बोलें आजादी के बाद योगी मॉडल सबसे बेहतर

पूर्व उपमुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा कि यूपी में मोदी मैजिक चलेगा। योगी मॉडल को आजादी के बाद का सबसे बेहतर मॉडल बताया। विपक्षी गठबंधन पर बड़ा हमला किया।

2 min read
Google source verification
पूर्व डिप्टी सीएम सांसद दिनेश शर्मा ने कहा चलेगा मोदी मैजिक, बोलें आजादी के बाद योगी मॉडल सबसे बेहतर

पूर्व डिप्टी सीएम सांसद दिनेश शर्मा ने कहा चलेगा मोदी मैजिक, बोलें आजादी के बाद योगी मॉडल सबसे बेहतर

प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री व राज्यसभा सदस्य दिनेश शर्मा ने कहा कि कानूनी कार्रवाई में शासन का कोई रोल नहीं होता है। अब इन लोगों को कहने का और भी अधिकार नहीं है क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने भी इस पर टिप्पणी की है। दिनेश शर्मा सांसद साक्षी महाराज के आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। ईडी पूछताछ के बाद आम आदमी पार्टी के डिप्टी सीएम को गिरफ्तार कर लिया है के सवाल पर दिनेश शर्मा ने कहा कि इससे सरकार का कोई मतलब नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने विपक्षी गठबंधन पर भी बड़ा हमला किया बोले सभी मिल जाएंगे तब भी बीजेपी को नहीं हरा पाएंगे। योगी मॉडल को उन्होंने देश का लोकप्रिय मॉडल बताया।

ओमप्रकाश राजभर लगातार कह रहे हैं कि उन्हें मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी पर पूछे गए सवाल पर दिनेश शर्मा ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर वरिष्ठ नेता है और विश्वासनीय साथी है, जन आधार वाले नेता हैं। बीजेपी और उनकी पार्टी अगली लड़ाई जीतने की तैयारी में है।

सब मिल जाएंगे तब भी हारेंगे

दिनेश शर्मा ने कहा कि बीजेपी को किसी भी दल से नुकसान नहीं है। विपक्ष कभी मिला ही नहीं था, भविष्य में क्या मिलेंगे? पहले कांग्रेस और समाजवादी पार्टी मिले, हार गए। उसके बाद महा गठबंधन बनाया। जिसमें बसपा और सपा मिले तो और ज्यादा वोटो से हारे। यह सब मिल जाए तब भी हारेंगे।

योगी मॉडल आजादी के बाद का सबसे बेहतर मॉडल

बीजेपी कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जनता के प्रति जवाबदेह है। मुख्यमंत्री के काम करने की जो शैली है। देश की जनता उसे आदर्श शैली के रूप में देख रही है। विपक्षी पार्टी जहां सरकार में है। वहां की जनता भी योगी मॉडल की डिमांड कर रही है। योगी मॉडल आजादी के बाद का सबसे बेहतर मॉडल है।

यूपी में चलेगा मोदी मैजिक

राजस्थान में कांग्रेस बड़ी मजबूती के साथ हार रही है। बीजेपी जीत रही है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के हाथ से जा रहा है। आने वाले चुनाव में मोदी बयार पूरे देश में जोरों से चलेगी। मोदी मैजिक में यूपी की 80 की 80 सीटों पर बीजेपी जीतेगी।