17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mukhymantri samuhik Vivah Yojana 2023: आवेदन शुरू, यहां करें आवेदन, 1523 जोड़ो का लक्ष्य

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सभी विकासखंड और नगर निकाय को लक्ष्य आवंटित कर दिया गया है।‌ सीडीओ ने सभी अधिकारियों को आवंटित लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश दिए हैं। दिए गए अधिकृत वेबसाइट पर जाकर आवेदन करें-

2 min read
Google source verification
विकासखंड और नगर निकाय को आवंटित किया गया लक्ष्य

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस वर्ष 1523 जोड़ों की शादी का लक्ष्य रखा गया है। जिसे सभी विकासखंड और नगर निकायों के बीच बांटा गया है। योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्या और सामान्य वर्ग की बेटियों की शादी की जाती है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। मुख्य विकास अधिकारी ऋषि राज ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभी विकासखंड और नगर निकाय दिए गए लक्ष्यों को शत प्रतिशत प्राप्त करें।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत निर्धन गरीबी में जीवन यापन कर रहे जरूरतमंद परिवारों की विवाह योग कन्या, विधवा, परित्यक्ता, तलाकशुदा महिलाओं की शादी के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है। मुख्य विकास अधिकारी ऋषि राज के अनुसार 51 हजार रुपए प्रति जोड़े खर्च करने की व्यवस्था है। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की वेबसाइट पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वेबसाइट पोर्टल नीचे लिखा है -

http://cmsvy.upsdc.gov.in

लक्ष्य पूरा करने का निर्देश

डॉ ऋषि राज ने बैठक में मौजूद सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि 24 नवंबर तक दिए गए लक्ष्य को पूरा कर ले। किसी भी विकासखंड या नगर निकाय में लक्ष्य से कम आवेदन नहीं होना चाहिए। इस मौके पर समिति समिति के सदस्य के साथ खंड विकास अधिकारी व अधिशासी अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Unnao news: 19 साल बाद किसान को मिला न्याय, नहर विभाग, पीडब्ल्यूडी की नीद उड़ी

51 हजार रुपए का इस प्रकार होता है उपयोग

उत्तर प्रदेश सरकार प्रति जोड़े पर 51 हजार खर्च करती है। जिसमें 35 हजार रुपए दुल्हन के बैंक अकाउंट में दी जाती है। 10 हजार रुपए के उपहार और 6 हजार रुपए समारोह को भव्यता प्रदान करने के लिए खर्च किए जाते हैं।‌