19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिपब्लिक डे परेड में सलामी देगा उन्नाव के किसान का बेटा अंकित, क्षेत्र में खुशी की लहर

54 बटालियन से सर्वप्रथम अंकित शुक्ला का चयन रिपब्लिक डे कैंप के लिए हुआ है। जिनके पिता साधारण किसान है।

2 min read
Google source verification
रिपब्लिक डे परेड में सलामी देगा उन्नाव का NCC कैडेट व किसान का बेटा अंकित, क्षेत्र में खुशी की लहर

रिपब्लिक डे परेड में सलामी देगा उन्नाव का NCC कैडेट व किसान का बेटा अंकित, क्षेत्र में खुशी की लहर

दिल्ली में होने वाली 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की परेड में उन्नाव का बेटा अंकित शुक्ला उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगा। लखनऊ विश्वविद्यालय में बीए द्वितीय वर्ष का छात्र अंकित शुक्ला एनसीसी में कैडेट सीनियर अंडर ऑफिसर है। एनसीसी सीनियर अंडर ऑफिसर की पोस्ट पाने के बाद अंकित शुक्ला का परिवार काफी खुश है। जिनके पिता साधारण किसान है। अपनी सफलता का श्रेय उन्होंने लेफ्टिनेंट डॉ उमेश सिंह को दिया है।

अंकित शुक्ला के चयन पर उनके मित्र अश्वनी ने बताया कि उनका और अंकित शुक्ला का चयन एक साथ हुआ था। हम दोनों एक साथ आईजीसी कैंप गए थे। मैं वहां तक नहीं जा पाया और अंकित का सलेक्शन राजपथ के लिए हो गया। पिता मनोज शुक्ला ने कहा कि अंकित लेफ्टिनेंट उमेश सिंह की वजह से ही जिला और प्रदेश का नाम रोशन कर रहा है।

यह भी पढ़ें: बीमार बेटे ने मां से इलाज के लिए मांगा पैसा, नहीं मिला तो चुपचाप जाकर खेत में लगा ली फांसी

3 महीने की मेहनत से मिला पद

रिपब्लिक डे कैंप में सलेक्शन के संबंध में अंकित शुक्ला ने बताया कि लेफ्टिनेंट डॉ उमेश सिंह ने उन्हें हमेशा राजपथ के लिए प्रेरित किया है। यह प्रक्रिया काफी कठिन होती है। 3 महीने की कड़ी मेहनत के बाद कैडेट को यह पद मिलता है।

महाविद्यालय स्तर से चयनित एनसीसी कैडेट को बटालियन में एक बार फिर भेजा जाता है। जहां से मुख्यालय और फिर आईजीसी कैंप से गुजारना पड़ता है। आईजीसी कैंप में अन्य राज्यों के कैडेट भी आते हैं। यहीं पर उत्तर प्रदेश निदेशालय की टीम का चयन किया जाता है।

अंकित शुक्ला ने बताया कि आगामी 26 जनवरी को दिल्ली कैंट के करिअप्पा परेड ग्राउंड में 74वें एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर आरडीसी 2023 में यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के अंतर्गत 19 मित्र देशों के कैडेट और अधिकारी भाग लेंगे। 26 जनवरी को दिल्ली के राजपथ में होने वाली परेड में अंकित शुक्ला अन्य राज्य के कैडेट्स के साथ सलामी देंगे