
शिक्षक एमएलसी उमेश द्विवेदी बोले-सपा सरकार में शिक्षकों की पुरानी पेंशन बंद की गई
शिक्षक एमएलसी उमेश द्विवेदी ने कहा कि पुरानी पेंशन सपा सरकार ने बंद किया था। शर्मा गुट से ही टूट कर निजी स्वार्थ के लिए चंदेल गुट और ठाकुराई गुट बनाया गया। आज यही लोग बहुत चिल्ला रहे हैं। एमएलसी चुनाव 2023 में आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन था। उमेश द्विवेदी लखनऊ खंड और माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा के प्रदेश अध्यक्ष हैं।
पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने के लिए पहुंचे शिक्षक एमएलसी उमेश द्विवेदी ने कहा कि नई पेंशन लागू करने के समय प्रदेश में मुलायम सिंह की सरकार थी। उन्होंने इसके लिए एक कमेटी बनाई, जिसमें शिक्षक नेता ओमप्रकाश शर्मा भी शामिल थे। जो शर्मा गुट के अध्यक्ष थे। मुलायम सिंह यादव शासनकाल के दौरान कमेटी ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया था कि पुरानी पेंशन की जगह नई पेंशन लागू की जाए।
सत्ता पक्ष के प्रत्याशी को उच्च सदन में भेजने को कहा
उन्होंने निवर्तमान एमएलसी राजबहादुर सिंह चंदेल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 30 साल से शिक्षक राजनीति में है। ऐसा कौन सा चमत्कार इन्होंने किया है। पुरानी पेंशन चली गई, वित्तविहीन विद्यालय व्यवस्था लागू हो गई यह लोग कहां सोए हुए थे।
उन्होंने कहा कि ऐसे में शिक्षक एमएलसी वही अच्छा है जिसकी सरकार है। उनके प्रत्याशियों को ही उच्च सदन भेजें। जिससे कि हम सब शिक्षक और स्नातक विधायक एक साथ मिलकर मुख्यमंत्री से समस्या समाधान के विषय में बातचीत करेंगे।
Published on:
28 Jan 2023 10:36 pm
बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
