18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हेल्दी बेबी शो में चयन किया गया स्वस्थ शिशुओं का, किया गया पुरस्कृत

शिशु के जन्म के तुरन्त बाद विटामिन “के“ की एक खुराक के साथ-साथ बीसीजी, ओपीवी जीरो डोज तथा हेपाटाइटिस बी के टीके जरूर लगवायें, शिशु को माँ के त्वचा के सम्पर्क में रख कर कंगारू केयर दें,    

2 min read
Google source verification
हेल्दी बेबी शो

हेल्दी बेबी शो में चयन किया गया स्वस्थ शिशुओं का, किया गया पुरस्कृत

उन्नाव. नवजात शिशु ईश्वर के दिये हुए उपहार हैं। इनके अनमोल जीवन की शुरूवात अच्छी तरह देखभाल के साथ होनी चाहिए। नवजात शिशु देखभाल सप्ताह के अन्तर्गत जिला महिला चिकित्सालय के सभागार में आयोजित हेल्दी बेबी शो प्रतियोगिता में उपस्थित धात्री माताओं को संबोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लालता प्रसाद ने दी। उन्होनें बताया कि नवजात शिशु की अच्छी तरह देखभाल करके उन्हें स्वस्थ्य एवं निरोग बनाया जा सकता है। इसके लिए सामान्य या सीजेरियन प्रसव के एक घण्टें के अन्दर नवजात को माँ का पहला पीला गाढ़ा दूध ही पिलायें। 6 माह तक शिशु को सिर्फ माँ का दूध ही पिलाया जाए, ऊपर का कोई भी आहार ना दिया जाये। उन्होंने कहा कि शिशु के जन्म के तुरन्त बाद विटामिन “के“ की एक खुराक के साथ-साथ बीसीजी, ओपीवी जीरो डोज तथा हेपाटाइटिस बी के टीके जरूर लगवायें। शिशु को माँ के त्वचा के सम्पर्क में रख कर कंगारू केयर दें, ताकि नवजात शिशु के शरीर का तापमान सामान्य रहे।

नवजात शिशु को 24 से 48 घण्टें बाद ही स्नान कराये

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि नवजात शिशु को 24 से 48 घण्टें बाद ही स्नान कराये। उन्होनें बताया कि नवजात शिशु को यदि साँस लेने में तेजी या कठिनाई हो, बुखार हो, असामान्य रूप से शरीर में ठंडक, दूध पीने में दिक्कत, शरीर में पीलापन, दौरे या झटके आने के लक्षण पर तत्काल सिकन्युबोर्न केयर यूनिट या स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराकर उपचार करायें।इससे पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने फीता काट कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया।


हेल्दी बेबी शो प्रतियोगिता में शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र की 25 माताओं का पंजीकरण

हेल्दी बेबी शो प्रतियोगिता में शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र की 25 माताओं ने अपने 1 वर्ष से 2 वर्ष तक के बच्चों का पंजीकरण कराया। पंजीकृत बच्चों को 3 सदस्यीय चिकित्सक टीम डॉ. ए.के.रावत, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला महिला चिकित्सालय के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अनूप अग्रवाल, डॉ. अरविन्द कुमार ने बच्चे की उम्र, टीकाकरण स्थिति, वजन, व्यक्तिगत साफ-सफाई व माँ के स्वास्थ्य ज्ञान के आधार पर 1 वर्ष तक के 3 बच्चों एवं 1 वर्ष से ऊपर के 2 बच्चों को प्रतियोगिता हेतु चयन किया। 1 वर्ष से कम उम्र में प्रथम स्थान शौर्य माता प्रिया शहर उन्नाव, द्वितीय स्थान आकाश सिकंदरपुर सरोसी, एवं तृतीय स्थान नौम्या माता शिवानी दही चौकी, अर्थव पुत्र विशाल मोतीनगर को क्रमशः झूला, वॉकर एवं टैडी देकर सम्मानित किया गया। एक वर्ष से ऊपर के 2 बच्चों क्रमशः अदविका माता रिंकी को प्रथम स्थान व द्वितीय स्थान पर देवांश को क्रमशः टैडी देकर सम्मानित किया गया। हेल्दी बेबी शो प्रतियोगिता में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ए.केरावत, डॉ. आर.के. गौतम, डॉ. नरेन्द्र सिंह, डॉ. अनूप अग्रवाल, डॉ. अरविन्द कुमार बाल रोग विशेषज्ञ, क्वालिटी मैनेजर पुष्पा सिंह, डीसीपीएम ज्योति भूषण पाण्डेय, सुरेश गौतम, अवश शुक्ला, फरजा़न अहमद, मनिन्दर सिंह, एएनएम उषा यादव, फूलदुलारी आदि मौजूद थे।