26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुलदीप सिंह सेंगर को पैरोल: दुष्कर्म पीड़िता ने अपनी जान को खतरा बताया, की यह मांग

दुष्कर्म पीड़िता ने सुप्रीम कोर्ट राष्ट्रपति सहित अन्य के नाम पत्र वायरल किया है। जिसमें पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर मामले में दिल्ली पुलिस और सीबीआई की निगरानी में भेजने की मांग की है।        

2 min read
Google source verification
कुलदीप सिंह सेंगर को पैरोल: दुष्कर्म पीड़िता ने अपनी जान को खतरा बताया, की यह मांग

कुलदीप सिंह सेंगर को पैरोल: दुष्कर्म पीड़िता ने अपनी जान को खतरा बताया, की यह मांग

माखी रेप कांड को लेकर तिहाड़ जेल में बंद कुलदीप सिंह सिंगर को बेटी की शादी में शामिल होने के लिए अंतरिम जमानत दी गई है। जिसे दुष्कर्म पीड़िता खतरे के रूप में देख रही है। पत्र के साथ वीडियो भी वायरल किया है। उसने बताया है कि मेरी बहन की शादी में चाचा को लखनऊ हाईकोर्ट से पैरोल मिला था, लेकिन एलिवेशन लगाकर बाहर नहीं निकलने दिया गया।

बहन की शादी में चाचा को मिली थी अंतरिम जमानत, लगाया गया था अड़ंगा

पीड़िता ने कहा, “मेरी बहन की शादी थी। मैंने भी अपने चाचा की पैरोल कराई थी। 13 जून से लेकर 24 जून तक लखनऊ हाईकोर्ट से मेरे चाचा को पैरोल दिया था। कुलदीप सिंह सेंगर के भाई जयदीप की पत्नी अर्चना सिंह सेंगर ने मेरे चाचा महेश सिंह को बाहर नहीं निकलने दिया।”

जिस बेटी के सिर से बाप का साया उठ गया, उसके चाचा को शादी में शामिल नहीं होने दिया गया

पीड़िता ने कहा, “जिस बेटी के सिर से बाप का साया उठ गया हो। उस बेटी की शादी में मेरे चाचा को निकलने नहीं दिया। मेरा हाथ जोड़कर सभी से यही निवेदन है कि कुलदीप सिंह सेंगर को अंतिम जमानत मिली है तो मुझे भी खतरा है और मेरे परिवार को भी खतरा है।”

अगर इनको दिल्ली हाईकोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी है तो दिल्ली पुलिस की कस्टडी में दी जाए, दिल्ली पुलिस की कस्टडी में ही इनको छोड़ा जाए। सीबीआई की निगरानी में इनको रखा जाए। क्योंकि इनके छूटने के बाद मोबाइल फोन हाथ में आएगा। इधर उधर करके यह हमारे परिवार को नुकसान पहुंचा सकते है।

यह भी पढ़ें: शिक्षक एमएलसी चुनाव 2023: पहली बार बीजेपी प्रत्याशी मैदान में, प्रत्येक मतदाता के पास पहुंचने की योजना

दुष्कर्म पीड़िता ने सर्वोच्च न्यायालय, उच्च न्यायालय, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, मुख्यमंत्री मंत्री को संबोधित पत्र जारी किया है। जिसमें उन्होंने सभी से निवेदन किया है।