
Unnao news: पीसीएस परीक्षा 2023 में नहीं ले जा सकेंगे यह सामग्री, जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक सेवा परीक्षा 2023 (पीसीएस) आगामी 14 मई को आयोजित की जाएगी। दो पालियों में होने वाली परीक्षा के लिए कुल 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 5444 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। डीएम अपूर्वा दुबे ने सभी नोडल अधिकारियों, सेक्टर और स्टैटिक्स मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक को निर्देशित किया कि यह सुनिश्चित कर लें कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो। दी गई जिम्मेदारी का अक्षर से पालन करें।
इन वस्तुओं पर लगा है प्रतिबंध
उन्होंने बताया कि परीक्षा कक्ष में अभ्यर्थियों को इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, केलकुलेटर, स्लाइड रूल, मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी आज ले जाने की अनुमति नहीं होगी। पुलिस सघन चेकिंग करने के बाद ही अभ्यर्थियों को अंदर प्रवेश करने दिया जाएगा। उन्होंने अराजक तत्वों पर भी पैनी नजर रखने के निर्देश दिए हैं।
एडीएम वित्त एवं राजस्व ने बताया
एडीएम वित्त एवं राजस्व नरेंद्र सिंह ने बताया कि परीक्षा की गोपनीयता तथा संवेदनशीलता को देखते हुए परीक्षा केंद्र के 100 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू रहेगी। 100 मीटर की परिधि में फोटोकॉपी, साइबर कैफे आदि का संचालन भी नहीं होगा। पूरी परीक्षा सीसीटीवी निगरानी में होगी।
यह भी पढ़ें:
दो पालियों में परीक्षा होगी
परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे और अपराह्न साढे 2:30 बजे से 4:30 बजे तक परीक्षा होगी। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में बनाए गए। कंट्रोल रूम से परीक्षा केंद्रों की ऑनलाइन मॉनिटरिंग होगी। जिला प्रशासन द्वारा हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। जो 0515 7961606 और 6393613450 है।
Published on:
12 May 2023 08:12 pm
बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
