उन्नाव में लोकसभा सीट के लिए मतगणना जारी है। साक्षी महाराज के आवास पर जश्न मनाया जा रहा है। अग्रिम बधाई देने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। जिसका एक फोटो वायरल हो रहा है।
फलोदी सट्टा बाजार की भविष्यवाणी के बाद लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना शुरू हो गई है। आज उन्नाव में सांसद साक्षी महाराज के आवास पर समर्थकों की भीड़ उमड़ी है। जहां सुबह से ही मिठाई बांटी जा रही है। परिणाम के पहले ही अग्रिम बधाई के नाम पर लोग खुशी मना रहे हैं। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक मौजूदा सांसद साक्षी महाराज और अन्नू टंडन के बीच कांटे की टक्कर हो रही है।
उन्नाव संसदीय क्षेत्र के लिए मतगणना का काम जारी है। सांसद साक्षी महाराज के आवास पर समर्थकों की भीड़ लगी है। सुबह से ही मिठाई के डिब्बे पहुंच रहे हैं। माला पहनकर संसद को अग्रिम बधाई दी जा रही है। इसी बीच मुस्लिम समुदाय के लोग भी साक्षी महाराज के यहां पहुंचकर जीत की अग्रिम बधाई दे रहे हैं। इसी प्रकार की एक फोटो वायरल हो रही है। जिसमें टोपी पहने मुस्लिम साक्षी महाराज के साथ खड़े हैं ।