9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुजरात की पांच महिलाओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सभी की उम्र 22 से 27 वर्ष

Police arrested five Gujarat women उन्नाव में गुजरात की रहने वाली पांच महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। जिनके खिलाफ बीएनएसएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। सभी महिलाएं अहमदाबाद की रहने वाली हैं।

2 min read
Google source verification

Police arrested five Gujarat women उन्नाव पुलिस ने गुजरात की अहमदाबाद की रहने वाली पांच महिलाओं को गिरफ्तार किया है। जिनकी उम्र 25 से 27 साल के बीच है। जो लखनऊ से सटे नवाबगंज में वाहनों से वसूली कर रही थी। जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल की गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पांचो महिलाओं से बातचीत की और उन्हें लेकर थाने चली आई। जिनके खिलाफ बीएनएसएस की धारा में मुकदमा दर्ज कर अदालत के माध्यम से जेल भेज दिया गया। क्षेत्राधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि गुजरात की रहने वाली महिलाओं ने लखनऊ में डेरा डाला है। वहां से उन्नाव पहुंची हैं। घटना अजगैन थाना क्षेत्र की है।

गुजरात की रहने वाली यह महिलाएं

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में पुलिस ने 27 वर्षीय चंची वारो पत्नी आकाश, 25 काजल पत्नी भोमती, 25 वर्षीय सपना पत्नी श्याम, 22 वर्षीय खुशबू पत्नी कमल, 25 वर्षीय रीना पत्नी विनोद निवासीगण चार मलो बटवा अहमदाबाद गुजरात को गिरफ्तार किया है। सभी का टाइटल 'वारो' है। आज अजगैन थाना अंतर्गत नवाबगंज चौकी पुलिस को जानकारी मिली कि पांच महिलाएं जैतीपुर नवाबगंज संपर्क मार्ग पर चलने वाले ट्रक, डंपर से वसूली कर रही हैं। पैदल चलने वालों को भी नहीं छोड़ रही है।

नवाबगंज चौकी पुलिस ने की कार्रवाई

सूचना पाकर नवाबगंज चौकी प्रभारी मुकुल दुबे मौके पर पहुंच गए। जहां पांच महिलाएं वसूली करते पाई गई। जिन्हें गिरफ्तार कर थाने लाया गया। अजगैन थाना इंस्पेक्टर सुरेश सिंह ने बताया कि पकड़ी गई महिलाओं के ऊपर अवैध वसूली का आरोप लगा है। जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है पकड़ी गई सभी महिलाएं जेल भेज दी गई है। मुकदमा में दर्ज धाराओं के अनुसार अधिकतम 15 दिनों की सजा है ।

क्या कहते हैं सीओ हसनगंज

क्षेत्राधिकारी हसनगंज अरविंद कुमार ने बताया कि अजगैन थाना पुलिस को सूचना मिली कि पांच महिलाएं अवैध वसूली कर रही हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पांच महिलाओं को गिरफ्तार किया है। जो गुजरात की रहने वाली है। जिनका ग्रुप लखनऊ चारबाग में रुका हुआ है। जो ट्रेन के माध्यम से यहां पहुंची है और संपर्क मार्ग में वसूली कर रही थी। जिनको 170 बीएनएसएस के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।