
षड्यंत्र रच अपने ऊपर कराया फायरिंग, बिजनेस पार्टनर के खिलाफ दिया शिकायती, इस प्रकार हुआ खुलासा
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव. व्यापार में साझेदार की जमीन को हड़पने के लिए फायरिंग की झूठी घटना का षड्यंत्र रचा। पुलिस को तहरीर देकर घटना की जानकारी दी। लेकिन फॉरेंसिक जांच में मामला उल्टा पाया गया। झूठी तहरीर देने वाले के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया। एसपी अविनाश पांडे ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस टीम को झूठी कहानी गढ़ने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
यह भी पढ़ें
आसीवन थाना क्षेत्र की घटना
आसीवन थाना क्षेत्र के राजेपुर ग्रंट निवासी शमशेर पुत्र अब्दुल्ला ने पुलिस को जानकारी दी कि उसके ऊपर गांव के ही रहने वाले शरीफ पुत्र नासिर ने हत्या के दृष्टिकोण से फायरिंग कर दी। वह बाल-बाल बच गया। पुलिस को शमशेर खोखा भी दिया। विवेचना के दौरान जब शमशेर से पूछताछ हुई तो मामला खुला कि षड्यंत्र रच कर निर्देश क फंसाने का काम कर रहा है।
चचेरे भाई से कराया अपने ऊपर हमला
सख्ती से पूछताछ से जानकारी मिली शमशेर ने अपने ऊपर अपने चचेरे भाई हाशिम अली और इश्तियाक की मदद से अपने ऊपर फायर कराया। सोचा था पुलिस उनकी रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए शरीफ पुत्र नासिर को जेल भेज देगी और फायदा उठाकर उसकी जमीन हडप कर जाएंगे। लेकिन मामला उल्टा पड़ गया। पुलिस ने शमशेर, हाशिम को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि इश्तियाक मौके से भागने पर सफल रहा। पकड़े गए अभियुक्तों के पास से नाजायज तमंचा जिंदा कारतूस सहित अन्य चीजें बरामद हुई व्यापार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष आसीवन अनुराग सिंह, उप निरीक्षक सियाराम राजपूत सहित अन्य शामिल थे।
Published on:
29 Sept 2021 09:33 am
बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
