30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Police encounter: दो थानों की पुलिस, स्वाट और सर्विलांस टीम के साथ बड़ी मुठभेड़, दो को लगी गोली

Police encounter उन्नाव में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में चार अभियूक्तों को गिरफ्तार किया गया है। जिनमें दो को गोली लगी है। वाहन चेकिंग के दौरान संदिग्धों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई है। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों में एक आजमगढ़ का रहने वाला है। जबकि तीन उन्नाव […]

2 min read
Google source verification

Police encounter उन्नाव में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में चार अभियूक्तों को गिरफ्तार किया गया है। जिनमें दो को गोली लगी है। वाहन चेकिंग के दौरान संदिग्धों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई है। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों में एक आजमगढ़ का रहने वाला है। जबकि तीन उन्नाव के रहने वाले हैं। जिनके पास से लूट की चैन भी बरामद की गई है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। घटना सदर कोतवाली क्षेत्र की है।

यह भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमला: शुभम द्विवेदी की पत्नी-पिता का बयान, बोले-आतंकी हमले को नष्ट करना छोटी बात नहीं

उत्तर प्रदेश के उन्नाव के सदर कोतवाली क्षेत्र के करोवन सिकंदरपुर सरोसी रोड पर मुखबिर की सूचना पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस मौके पर दो थानों की पुलिस के साथ स्वाट और सर्विलांस की टीम भी मौजूद थी। चेकिंग के दौरान सिकंदरपुर सिरोसी की तरफ से दो मोटरसाइकिल पर चार व्यक्ति उन्नाव की तरफ आ रहे थे। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।

जवाबी कार्रवाई में दो को लगी गोली

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में राजेंद्र प्रसाद पुत्र तिलक निवासी गड्डी पुरवा निजामाबाद आजमगढ़ और श्रीकांत तिवारी उर्फ टीटू पुत्र राम शंकर निवासी जुराखन खेड़ा कोतवाली सदर को गोली लगी है। इसके साथ ही दो अन्य अमन पुत्र अमर सिंह निवासी लोकइया खेड़ा कोतवाली सदर, नितिन पुत्र छुन्नालाल निवासी लोक नगर कोतवाली सदर को गिरफ्तार किया गया है। राजेंद्र प्रसाद और श्रीकांत तिवारी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

क्या कहते हैं पुलिस अधीक्षक?

पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों के पास से चैन भी बरामद की गई है। जो दही थाना क्षेत्र में 17 मई को लूटी गई थी। पुलिस ने अभियुक्त के पास से घटना में शामिल मोटरसाइकिल पल्सर और स्प्लेंडर बरामद की है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मुठभेड़ करने वाली टीम में सदर कोतवाली के साथ दही थाना पुलिस भी मौजूद थी। ‌