
Police encounter उन्नाव में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में चार अभियूक्तों को गिरफ्तार किया गया है। जिनमें दो को गोली लगी है। वाहन चेकिंग के दौरान संदिग्धों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई है। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों में एक आजमगढ़ का रहने वाला है। जबकि तीन उन्नाव के रहने वाले हैं। जिनके पास से लूट की चैन भी बरामद की गई है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। घटना सदर कोतवाली क्षेत्र की है।
उत्तर प्रदेश के उन्नाव के सदर कोतवाली क्षेत्र के करोवन सिकंदरपुर सरोसी रोड पर मुखबिर की सूचना पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस मौके पर दो थानों की पुलिस के साथ स्वाट और सर्विलांस की टीम भी मौजूद थी। चेकिंग के दौरान सिकंदरपुर सिरोसी की तरफ से दो मोटरसाइकिल पर चार व्यक्ति उन्नाव की तरफ आ रहे थे। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में राजेंद्र प्रसाद पुत्र तिलक निवासी गड्डी पुरवा निजामाबाद आजमगढ़ और श्रीकांत तिवारी उर्फ टीटू पुत्र राम शंकर निवासी जुराखन खेड़ा कोतवाली सदर को गोली लगी है। इसके साथ ही दो अन्य अमन पुत्र अमर सिंह निवासी लोकइया खेड़ा कोतवाली सदर, नितिन पुत्र छुन्नालाल निवासी लोक नगर कोतवाली सदर को गिरफ्तार किया गया है। राजेंद्र प्रसाद और श्रीकांत तिवारी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों के पास से चैन भी बरामद की गई है। जो दही थाना क्षेत्र में 17 मई को लूटी गई थी। पुलिस ने अभियुक्त के पास से घटना में शामिल मोटरसाइकिल पल्सर और स्प्लेंडर बरामद की है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मुठभेड़ करने वाली टीम में सदर कोतवाली के साथ दही थाना पुलिस भी मौजूद थी।
Published on:
19 May 2025 08:27 pm
बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
