
Police removed Iran Supreme Leader Khamenei poster उन्नाव में ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामनेई का पोस्टर लगाने की खबर जंगल में आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई। मौके पर देखने वालों की मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाई और मौके का निरीक्षण किया। पोस्टर लगाने वालों से पोस्टर हटाने को कहा गया। इस संबंध में ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड नाराजगी व्यक्ति की है। उन्होंने कहा कि ईरान के साथ भारत के अच्छे संबंध है। पोस्टर हटाने से दोनों देशों के बीच विरोध उत्पन्न होगा। इधर पुलिस ने बताया कि दो व्यक्तियों की तरफ से पोस्टर लगाया गया था। जिसे उनके कहने पर हटा दिया गया है। मामला मौरावां थाना क्षेत्र का है।
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में ईरान के सुप्रीम लीडर सैयद अली खामनेई का पोस्टर लगाया गया। जिसमें लिखा है 'हमारा लीडर हमारी शान'। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टर लगाने वालों से बातचीत की। यह पोस्टर मौरावां कस्बे के सैय्यदबाड़ा में लगाया गया था। पुलिस ने पोस्टर लगाने वालों से बातचीत की। जिनमें दो नाम सामने आए। पुलिस ने दोनों व्यक्तियों से पोस्टर हटाने को कहा। इसके बाद दोनों ने पोस्टर हटा दिया।
पोस्टर हटाए जाने का ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि ईरान के साथ हमारे अच्छे संबंध है। पोस्टर हटाकर संबंधों को खराब करने का कार्य किया गया है। ऐसे पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड करने की मांग की गई है। जिन्होंने पोस्टर को हटवाया है। भविष्य में यदि अली खामनेई का पोस्टर हटाया गया या उतारा गया तो इसका अंजाम अच्छा नहीं होगा। ऐसे लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
इधर उन्नाव पुलिस ने 'एक्स' पर बताया कि जिन दो व्यक्तियों ने अपने घर सैय्यदबाड़ा की दीवार पर ईरान के नेता का पोस्टर लगाया था। उन लोगों से बातचीत की गई और उन्हें पोस्टर हटाने के लिए कहा गया। इसके बाद दोनों ने पोस्ट को हटा दिया।
Published on:
29 Jun 2025 05:42 pm
बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
