25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सपा प्रत्याशी पूजा पाल पहुंची मां चंद्रिका देवी के दरबार में की पूजा-अर्चना

पूजा पाल लगातार जनसंपर्क अभियान कर रख रही अपनी बात, पार्टी के कद्दावर नेताओं ने बनाई दूरी,

less than 1 minute read
Google source verification
पूजा पाल

सपा प्रत्याशी पूजा पाल पहुंची मां चंद्रिका देवी के दरबार में की पूजा-अर्चना

उन्नाव. सपा बसपा गठबंधन की तरफ से घोषित सभा प्रत्याशी पूर्व विधायक पूजा पाल ने अपना तूफानी दौरा शुरू किया इस मौके पर उन्होंने पार्टी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित कियााा और कहा सभी उपस्थित कार्यकर्ता अपने आप को विधायक समझे। इस मौके पर उन्होंने व्यापारी हित की बात कही और कहा प्रयागराज में वह व्यापारियों केेेे हित की लड़ाई लड़ चुकी है। इस मौके पर एमएलसी सुनील सिंह साजन के साथ पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे। लेकिन पूजा पाल के समर्थन में समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेताओं का ना आना चर्चा का विषय बना हुआ है

मां चंद्रिका देवी मंदिर में की पूजा अर्चना

सपा प्रत्याशी पूजा पाल अन्य प्रत्याशियों की तरह बक्सर स्थित मां चंद्रिका देवी मंदिर में पूजा अर्चना के पश्चात जनसंपर्क अभियान शुरू किया उन्होंने गंगाजल से भी आचमन किया। इसके पूर्व किशोरी खेड़ा में भी उन्होंने माता रानी के मंदिर में पूजा अर्चना कर आचार्य से आशीर्वाद लिया। इस दौरान एमएलसी सुनील सिंह साजन, जिला महासचिव राजेश यादव, उपाध्यक्ष सीके त्रिपाठी, पूर्व विधायक बृजेश वर्मा, सपा व्यापार सभा के जिला अध्यक्ष रजनीकांत श्रीवास्तव, श्यामलाल वर्मा सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।