
Pattrika
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने वाले किसानों के लिए जिलाधिकारी ने महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है। जिसके अंतर्गत बताया गया है कि अब किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त तभी जारी की जाएगी। जब योजना का लाभ लेने वाले किसान अपनी ईकेवाईसी पूरी करा लेंगे। जिलाधिकारी द्वारा जारी पत्र में ईकेवाईसी पूरी कराने के नियम बताए गए हैं कि किस प्रकार के साथ अपनी ईकेवाईसी पूरी कर सकता है। इसके साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को 31 मार्च तक सभी विकास खंडों के राजकीय कृषि बीज भंडार में कैंप लगाने के निर्देश दिए हैं। जहां किसानों की ईकेवाईसी को पूरा कराया जाएगा।
डीएम रवींद्र कुमार ने कहा है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत मिलने वाली धनराशि के लिए किसानों को ईकेवाईसी पूरी करना जरूरी है। इसके लिए pmkisan.gov.in पर जाकर अपनी ईकेवाईसी लिंक क्लिक करें। जिसमें लाभार्थी द्वारा आधार नंबर डाले जाने पर एक नया पेज खुल जाएगा। जिस पर आधार से लिंक मोबाइल नंबर डालना है। मोबाइल नंबर डालने के बाद ही एक ओटीपी मोबाइल पर आएगा। जिसे ओटीपी में डालकर सबमिट करना है। इसके साथ ही किसान का ईकेवाईसी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
इसके अतिरिक्त सीएससी केंद्र पर भी ईकेवाईसी पूरी कराई जा सकती है। जहां आधार कार्ड ले जाना जरूरी है। जिसका शुल्क सरकार द्वारा मात्र ₹15 निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि 24 मार्च से 31 मार्च के बीच सभी विकासखंड के राजकीय कृषि बीज भंडार में कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें खेती किसानी से जुड़े अधिकारी उपस्थित होकर ईकेवाईसी की प्रक्रिया पूरी करेंगे। इसके लिए नोडल अधिकारी के साथ मॉडल भी नियुक्त किया गया है।
यह भी पढ़ें
इन्हें दी गई है जिम्मेदारी
उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी को सिकंदरपुर सरोसी सिकंदरपुर करण और बिछिया की जिम्मेदारी दी गई है। जिला कृषि अधिकारी को पुरवा, असोहा, हिलौली, बीघापुर, सुमेरपुर की जिम्मेदारी दी गई है। उप कृषि निदेशक को सफीपुर, फतेहपुर 84 और बांगरमऊ के कैंप की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि भूमि संरक्षण अधिकारी को औरास, मियागंज, हसनगंज और जिला कृषि रक्षा अधिकारी को नवाबगंज और गंज मुरादाबाद कैंप की जिम्मेदारी मिली है। जिलाधिकारी ने बताया कि आगामी 31 मार्च तक सभी किसानों को अपना एक केवाईसी अपडेट कराना आवश्यक है। वरना उनकी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि को रोक दिया जाएगा।
Updated on:
24 Mar 2022 09:37 am
Published on:
24 Mar 2022 08:11 am
बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
