19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रामलीला मेले में बड़ा हादसा, गुब्बारा में भरे जाने वाले गैस सिलेंडर में धमाका, दो की मौत

रामलीला मेले में कुछ समय बड़ा हादसा हो गया। जब गुब्बारे में भरी जाने वाले सिलेंडर में धमाका हो गया। धमाका इतना जबरदस्त था कि गुब्बारा बेचने वाले की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हुई। आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। क्षेत्रीय विधायक श्रीकांत कटियार ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों से बातचीत की।

2 min read
Google source verification
रामलीला मेले में बड़ा हादसा, गुब्बारा में भरे जाने वाले गैस सिलेंडर में धमाका, दो की मौत

रामलीला मेले में बड़ा हादसा, गुब्बारा में भरे जाने वाले गैस सिलेंडर में धमाका, दो की मौत

रामलीला के मेले में बड़ा हादसा हो गया जब गुब्बारा में गैस भरने वाले सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। जिससे गुब्बारा बेचने वाले की दर्दनाक मौत हो गई। एक की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंच गई। जहां उन्होंने राहत और बचाव कार्य चलाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां से गंभीर रूप से घायल को जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

घटना फतेहपुर 84 थाना क्षेत्र के नगर पंचायत ऊगू का है। सफीपुर थाना क्षेत्र के मूवी भान निवासी गजराज 40 पुत्र रामकिशन मेले में गुब्बारा बेचने गया था। जिसकी साइकिल में सिलेंडर भी लदा था। रविवार की शाम लगभग 4 बजे गजराज गुब्बारा बेचते समय अचानक सिलेंडर जोर की आवाज के साथ फट गया। आवाज इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सिलेंडर फटने के बाद गजराज की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि सुखरानी पत्नी भगवती, संगीता पत्नी प्रमोद, पंकज पुत्र श्रीपाल निवासी गण ऊगू फतेहपुर 84, आरती पुत्री गुड्डू, रवि पुत्र मदनलाल, संतोषी पत्नी हरिशंकर, अंतिमा घायल हो गई। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि मौके पर कोहराम मच गया। थानाध्यक्ष फतेहपुर-84 ने बताया कि जिला अस्पताल में उपचार के दौरान रवि (20) की भी मौत हो गई है।

क्षेत्राधिकारी सफीपुर ने बताया

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर खड़ी पुलिस ने राहत और बचाव कार्य चलाया। उप जिलाधिकारी सफीपुर शिवेंद्र वर्मा, क्षेत्राधिकारी सफीपुर माया राय भी मौके पर पहुंच गई। जहां उन्होंने राहत और बचाव कार्य की निगरानी की। घायलों को आनन फानन स्वास्थ्य केंद्र सफीपुर में भर्ती कराया गया जहां से गंभीर रूप से घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही विधायक श्रीकांत कटियार भी मौके पर पहुंच गए।