
करें यहां पर रजिस्ट्रेशन, पाएं घर बैठे सरकारी, प्राइवेट व सेवा प्रदाता की नौकरियों के विषय में जानकारी
उन्नाव. वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान बेरोजगारों के लिए ऑनलाइन का महत्व और भी बढ़ गया। जब घर में बैठे-बैठे जॉब तलाशने की आवश्यकता होती है। ऐसे में सेवायोजन कार्यालय की साइड काफी महत्वपूर्ण हो जाती है। जिस पर पंजीयन कराकर युवा बेरोजगार प्रदेश में निकलने वाली सरकारी व प्राइवेट नौकरियों के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
सेवायोजन अधिकारी ने बताया
इस संबंध में बातचीत करने पर सेवायोजन अधिकारी राखी वर्मा ने बताया कि सबसे पहले युवक को अपने शैक्षिक प्रमाण पत्र, फोटो, आधार कार्ड और आईडी प्रूफ के साथ कैफे में या फिर स्वयं मोबाइल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके लिए ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर की भी आवश्यकता पड़ती है।
यहां करे रजिस्ट्रेशन
www.sewayojan.up.nic.in पर रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन आता है नए अभ्यर्थी साइट पर आने वाले विकल्पों को भरकर दें। जिसमें यूजर आईडी पर तत्काल एक मैसेज आएगा। जिसे सुरक्षित रखना है। जब कभी भी किसी भी प्रकार की रिक्तियां आती है। योग्यता के हिसाब से आपके पास मैसेज पहुंच जाएगा। इसमें सेवा प्रदाता का नाम रिक्तियों की संख्या आवेदन कर्ताओं की संख्या आदि दिखाई पड़ने लगता है। वरिष्ठ सहायक सेवायोजन कार्यालय रमेश कुमार ने बताया कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके घर बैठे योग्यता के अनुसार आने वाली रिक्तियों की जानकारी मिल जाएगी। जिसका मैसेज मेल पर भी आता है। रोजगार मेले के संबंध में भी ऑनलाइन जानकारी मिलती रहती है।
Published on:
10 Apr 2021 06:38 pm
बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
