22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साक्षी महाराज रिपोर्ट कार्डः उन्नाव के लिए बजट मिला 14 करोड़, लेकिन 5 करोड़ भी इस्तेमाल नहीं कर सके

Unnao Lok Sabha Election: धार्मिक और सामाजिक मुद्दों पर बात करने वाले साक्षी महाराज का संसद में रिपोर्ट कार्ड कैसा है? आइए जानते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
sakshi maharaj, unnao lok sabha

sakshi maharaj, unnao lok sabha

साक्षी महाराज ने अपने पहले संसदीय भाषण मे मुद्दा उठाया कि उन्नाव मे एक दर्जन से ज्यादा बूचड़खाने और एक दर्जन से ज्यादा चमड़े की फैक्ट्रियां हैं। उसका जो मलवा है वो सब लोन नदी मे डाला जाता है जिसके कारण वहां जो पशु घास चरने के लिए जाते हैं वो वहां फंस कर मार जाते हैं। गंगा मे लोन नदी का पानी जाता है जिससे मछलियां मर जाती हैं।


डिबेट से बचते हैं सा‌क्षी महाराज


साक्षी महाराज की डिबेट मे हिस्सेदारी 1
डिबेट मे हिस्सा लेने का नेशनल एवरेज 46.7
जबकि यूपी के सांसदों का एवरेज 60 है

सवाल पूछने में भी फेल है साक्षी महाराज


साक्षी महाराज ने पूछे 25 सवाल
संसद मे सवाल पूछने का नेशनल ऐवरज 210

साक्षी महाराज के पूछे हुए जरूरी सवाल

बीएसएनएल में कर्मचारी स्थानांतरण नीति
जीवन शैली के लिए आयुर्वेदिक उपचार

  • बिल्डरों और उद्योगों द्वारा भूजल का दोहन
  • प्लास्टिक कचरे के आयात पर प्रतिबंध-उत्तर प्रदेश द्वारा मांगी गई वित्तीय सहायता


बजट का तीसरा हिस्सा भी खर्च नहीं पाए साक्षी महाराज

कुल मिला 14.50 करोड़ रुपए
बचा हुआ बजट 10 करोड़ रुपए
खर्च हुआ बजट 4.5 करोड़ रुपए

समयकाल : 2019 से लेकर 2023 तक

साक्षी महाराज के संसद मे हाज़िरी फर्स्ट क्लास


संसद में साक्षी महाराज की हाजिरी 93%
सांसदों के हाज़िरी का नेशनल ऐवरेज 79%
यूपी के सांसदों के हाज़िरी का 83%
सोर्स : पी आर एस इंडिया

प्राइवेट मेंबर बिल लाने में जीरो रहे साक्षी महाराज


साक्षी महाराज ने 5 साल के कार्यकाल मे कोई भी प्राइवेट बिल लेकर नहीं आए है
जिसका नेशनल 1.5 है

(इस खबर के शोध कार्य में प्रगति चौरसिया ने मदद की है। वह पत्रिका डिजिटल के साथ इंटर्नशिप कर रही हैं।)