
sakshi maharaj, unnao lok sabha
साक्षी महाराज ने अपने पहले संसदीय भाषण मे मुद्दा उठाया कि उन्नाव मे एक दर्जन से ज्यादा बूचड़खाने और एक दर्जन से ज्यादा चमड़े की फैक्ट्रियां हैं। उसका जो मलवा है वो सब लोन नदी मे डाला जाता है जिसके कारण वहां जो पशु घास चरने के लिए जाते हैं वो वहां फंस कर मार जाते हैं। गंगा मे लोन नदी का पानी जाता है जिससे मछलियां मर जाती हैं।
साक्षी महाराज की डिबेट मे हिस्सेदारी 1
डिबेट मे हिस्सा लेने का नेशनल एवरेज 46.7
जबकि यूपी के सांसदों का एवरेज 60 है
साक्षी महाराज ने पूछे 25 सवाल
संसद मे सवाल पूछने का नेशनल ऐवरज 210
बीएसएनएल में कर्मचारी स्थानांतरण नीति
जीवन शैली के लिए आयुर्वेदिक उपचार
कुल मिला 14.50 करोड़ रुपए
बचा हुआ बजट 10 करोड़ रुपए
खर्च हुआ बजट 4.5 करोड़ रुपए
समयकाल : 2019 से लेकर 2023 तक
संसद में साक्षी महाराज की हाजिरी 93%
सांसदों के हाज़िरी का नेशनल ऐवरेज 79%
यूपी के सांसदों के हाज़िरी का 83%
सोर्स : पी आर एस इंडिया
साक्षी महाराज ने 5 साल के कार्यकाल मे कोई भी प्राइवेट बिल लेकर नहीं आए है
जिसका नेशनल 1.5 है
(इस खबर के शोध कार्य में प्रगति चौरसिया ने मदद की है। वह पत्रिका डिजिटल के साथ इंटर्नशिप कर रही हैं।)
Updated on:
27 Apr 2024 05:36 pm
Published on:
27 Apr 2024 05:33 pm
बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
