
UPPCL के संविदा कर्मियों को योगी सरकार ने दिया अब तक का सबसे बड़ा झटका, जाएगा रोजगार
उन्नाव. योगी शासन का आदेश उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के गले नहीं उतर रही है। पिछले 20 वर्षों से कार्य कर रहे संविदा कर्मी जिनमें लाइनमैन व एसएसओ शामिल है कि जगह आउटसोर्सिंग के माध्यम से हाई स्कूल व आईटीआई योग्यता वाले लड़कों को रखने के आदेश दिए गए हैं। यह आदेश उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन अशोक मार्ग लखनऊ की तरफ से जारी किया गया है।
संविदाकर्मी का परिवार भुखमरी की कगार पर
इस संबंध में बातचीत करते हुए उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री देवेंद्र पांडे ने बताया कि पावर कॉरपोरेशन का तुगलकी फरमान विगत कई दशकों से काम करने वाले संविदा कर्मी को सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया है और उनके परिवार वाले भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि पावर कॉर्पोरेशन द्वारा जारी किए गए शासनादेश के अनुसार 40% संविदा कर्मियों की भर्ती सैनिक कल्याण निगम से होगी एवं 60% जो बची हुई है उसमें कंपनियां भाग लेंगी। इनमें भी ऐसे कर्मियों को रखा जाएगा। जिनकी उम्र सीमा 18 से 45 साल हो। यह सभी संविदा कर्मी अल्प मानदेय वाले हैं जिन्हें 4 से 5 हजार रुपए महीने मिलता है वह भी अनियमित है। देवेंद्र पांडे ने बताया कि पावर कॉरपोरेशन में कार्यरत तमाम जूनियर इंजीनियर नॉन टेक्निकल और आईटीआई है। आज ठेलिया खींचने वाले और लाइनमैन के लिए हाईस्कूल और ITI की मांग हो रही है।
मोहनलालगंज के सांसद से मिल दिया ज्ञापन
देवेंद्र कुमार पांडे ने बताया कि उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद खालिद के नेतृत्व में संगठन के तमाम पदाधिकारी एवं सैकड़ों संविदा कर्मचारी आज मोहनलालगंज सांसद एवं संगठन के मुख्य संरक्षक कौशल किशोर के आवास पर पहुंच कर ज्ञापन दिया। सांसद कौशल किशोर ने चेयरमैन को दूरभाष पर संपर्क करने की कोशिश की। लेकिन पावर कारपोरेशन चेयरमैन का फोन नहीं उठा। जिसको देखते हुए सांसद ने निर्णय किया की अब ऊर्जा मंत्री के आवास पर चलकर ही बात करेंगे। उन्होंने सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि चाहे कुछ भी हो इस तुगलक नामा आदेश को वापस कराएंगे। सांसद से मिलने वालों में देवेंद्र कुमार पांडे के साथ मध्यांचल महामंत्री विकास तिवारी, संगठन मंत्री प्रेम यादव, सियाराम, कोषाध्यक्ष लल्लूराम बड़ी संख्या में संविदा कर्मी मौजूद थे।
Published on:
31 Aug 2018 05:58 pm
बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
