25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जागरण में भस्म आरती देख दर्शक हुए आनंदित

भक्ति गीतों पर रात भर झूमते रहे दर्शक उमड़ा था जागरण में जनसैलाब  

2 min read
Google source verification
रात भर झूमते रहे दर्शक

जागरण में भस्म आरती देख दर्शक हुए आनंदित

उन्नाव. नवरात्रि के पावन अवसर जनपद में भक्ति की गंगा बह रही है। जगह जगह रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। वही मां भगवती का जागरण भी हर्षोल्लास के बीच कराया जा रहा है। शहर क्षेत्र के जवाहर खेड़ा सिंगरोसी में माता रानी का प्रथम जागरण हर्षोल्लास के बीच संपन्न हुआ। स्वर लखनऊ और कानपुर के कलाकारों ने भक्ति गीतों को प्रस्तुत कर श्रोताओं को ताली बजाने को मजबूर किया। इस मौके पर कई अन्य प्रकार की धार्मिक प्रस्तुतियां जिसमें शिव तांडव, महादेव की भस्म आरती आदि शामिल थी। जिसे कलाकारों ने प्रस्तुत कर दर्शकों की वाहवाही लूटी। सुबह तक चले कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दर्शकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और कलाकारों के साथ झूमते गाते नजर आए।


भक्ति गीतों की वही रात भर गंगा श्रोताओं ने जमकर बजाया ताली

कानपुर से आयी माँ शारदा जागरण पार्टी एवं म्यूजिकल ग्रुप ने माँ जगदम्बे के दरबार में भक्ति गीतों से धमाल मचाया। इसके साथ ही सांवरिया इंटरनेशनल एंड टैलेंटेड ग्रुप ने भक्तों को कई मनमोहक दृश्य जैसे-शेरो पर सवार माँ दुर्गा, महादेव की भस्म आरती, शिव ताण्डव, राधा कृष्ण नृत्य, काली ताण्डव आदि दृश्य दिखाकर भक्तजनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कानपुर से आई गायिका आरती ने माँ के गीत - भेजा है बुलावा, तूने मुझे शेरो वालिया, मैं आया मैं आया शेरोवलिया व माँ बच्चों की जाँ होती है आदि प्रस्तुत कर दर्शकों की वाहवाही लूटी।


पवन शुक्ला ने सुनाया चलो बुलावा आया है मैया ने बुलाया है

लखनऊ से आए पवन शुक्ला ने दुनिया वालो घर घर माता रानी का दर, तेरे दर पर जो आया मज़ा आ गया, चलो बुलवा आया है, मैया का बुलाया है, मुँह फेर जिधर देखूं मुझे तू ही नज़र आये माँ छोड़ के दर तेरा जाये तो किधर जाये आदि गीत सुनकर श्रोतागण मंतमुग्ध हुये। जागरण में शाहजहांपुर से आए से मदुल बाजपेयी ने रिद्धि सिध्दि के दाता सुनो गणपति आप की मेहबानी होनी चाहिये, दुनिया में देवो हजारों बजरंगबली का क्या कहना आदि गीत प्रस्तुत कर भक्तों को ताली बजाने में मजबूर कर दिया। गीतकारों में आशीष, हर्षित दीक्षित, बेबी, अंकुर, विकर्ण, विपिन पाण्डेय आदि उपस्थित रहे। जागरण में बड़ी संख्या में श्रोता गण मौजूद थे जिन्होंने रात भर माता के जयकारे लगा ताली बजाए। माँ के दरवार में धमेंद्र सिंह, बद्दी सिंह, दिनेश यादव, शीलपु यादव, चित्र जीवन सिंह आदि भक्त उपस्थित थे।