15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे अलाव ताप रहे 6 लोगों को रौंदा, सड़क पर मचा कोहराम

आक्रोशित ग्रामीणों ने रायबरेली उन्नाव मार्ग किया जाम.

2 min read
Google source verification
Speedy Truck

Speedy Truck

उन्नाव. रायबरेली उन्नाव मार्ग पर तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे स्थित ढाबा की तरफ अलाव ताप रहे आधा दर्जन लोगों को रौंद दिया। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। अफरा-तफरी के बीच सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। स्थानीय ग्रामीणों ने घटना के बाद मौके पर रायबरेली-उन्नाव मार्ग जाम कर दिया। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे उप जिलाधिकारी ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर किसी प्रकार जाम समाप्त कराया। इसके पहले गंभीर रूप से घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद मृत परिजनों में मातम छाया है। उनका रो रो कर बुरा हाल है। गौरतलब है कि उन्नाव रायबरेली मार्ग अति व्यस्ततम मार्गों में से एक है। जिस पर कानपुर से निकलने वाले सभी व्यापारी वाहन, बस, ट्रक के साथ निजी वाहन स्वामी भी शॉर्ट रूट अच्छा मार्ग होने के कारण इसे पसंद करते हैं।

तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची-
घटना बिहार थाना क्षेत्र के आकमपुर के पास की है। सड़क किनारे खड़े धीरेंद्र सिंह (23) पुत्र देवकुमार सिंह निवासी चिरैया पुर बिहार, दीन मोहम्मद (35) पुत्र मोहम्मद अली निवासी आकमपुर थाना बिहार, अनु सिंह (22) पुत्र गुड्डू निवासी आकमपुर थाना बिहार, मुन्ना सिंह (42) पुत्र नन्हकू सिंह निवासी आकमपुर थाना बिहार, सल्लम (40) ओम प्रकाश निवासी रकमापुर आकमपुर सड़क किनारे खड़े थे। उसी समय अचानक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक इन लोगों को रौंदता हुआ निकल गया जिसमें धीरेंद्र सिंह और दीन मोहम्मद की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि घायलों में अन्नू सिंह पुत्र गुड्डू निवासी, मुन्ना सिंह पुत्र नन्हकू, सल्लम ओमप्रकाश निवासी रकमापुर आकमपुर को गम्भीर चोट आयी है।

घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। अफरा-तफरी के बीच घायलों को आनन-फानन में स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। आक्रोशित लोगों ने उन्नाव-रायबरेली मार्ग को जाम कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय थाना पुलिस पहुंच गई जिसे आक्रोशित ग्रामीणों के रोष का सामना करना पड़ा। सूचना पाकर तीन और थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसी बीच उप जिलाधिकारी ने आक्रोशित ग्रामीणों को पहुंच कर समझाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने जाम समाप्त किया। जाम खत्म होने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया घटना के बाद मृतक परिजनों में मातम छाया है।