उन्नाव. पहाड़ा न सुनाने पर छात्रा छात्र की पिटाई का मामला सामने आया है। अभिभावक ने सदर कोतवाली में तहरीर देकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पिता ने बताया कि टीचर की पिटाई से बच्चे को खून की उल्टी होने लगी। तहरीर के आधार पर पुलिस बच्चे का मेडिकल कराया। वहीं देर शाम सदर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया है। मामला सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पूरे नगर स्थित एक विद्यालय का है।