21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अचानक मौसम में आया जबरदस्त परिवर्तन, आंधी के साथ हुई बारिश, जानें कैसा रहेगा इस हफ्ते मौसम?

Sudden change in weather उन्नाव में आज शाम अचानक मौसम में जबरदस्त परिवर्तन आया। जब बारिश के तहत के साथ तेज हवा भी चलने लगी। लेकिन यह स्थिति करीब 20 मिनट तक बनी रही।

2 min read
Google source verification

Sudden change in weather उन्नाव में आज शाम अचानक मौसम में जबरदस्त परिवर्तन आया। आंधी चलने लगी और देखते-देखते मौसम बिगड़ गया। बारिश से लोग बचते दिखाई पड़े। करीब 20 मिनट तक मौसम खराब रहा। दिन में रही तेज धूप के कारण लोगों को उमस से परेशानी हुई। ‌मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिनों तक आसमान में हल्के से मध्यम बादल छाए रहेंगे। तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी चलने की संभावना है। आज उन्नाव का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहने का अनुमान है। सोमवार से तापमान में एक बार फिर वृद्धि होगी। जो 40 डिग्री को पार करते हुए भीषण गर्मी का अहसास कराएगी। न्यूनतम तापमान भी 28 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमला: शुभम द्विवेदी की पत्नी-पिता का बयान, बोले-आतंकी हमले को नष्ट करना छोटी बात नहीं

मौसम विभाग के अनुसार आज रात में आसमान में हल्के-फुल्के बादल छाए रहेंगे। पश्चिम दिशा से आने वाली हवाएं मौसम को प्रभावित करेंगी। 8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। आज का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहने का अनुमान है। उमस के कारण जनजीवन प्रभावित है।

कैसा रहेगा उन्नाव में 12 में का मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार सोमवार का अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहने का अनुमान है। आसमान में हल्के-फुल्के बादल रहेंगे। मुख्यतः आसमान साफ रहेगा। पश्चिम और उत्तर पश्चिम दिशा से आने वाली हवाएं मौसम को प्रभावित करेंगी। 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। बारिश की कोई संभावना नहीं है। रात को आसमान साफ रहेगा। पश्चिम और उत्तर पश्चिम दिशा से आने वाली हवाएं मौसम को प्रभावित करेंगी। 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। बारिश की कोई संभावना नहीं है

कैसा रहेगा उन्नाव में इस हफ्ते का मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार 13 और 14 मई तापमान 28 से 42 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। जबकि 15 मई गुरुवार का तापमान 28 से 45 डिग्री के बीच, 16 मई शुक्रवार को 28 से 42 डिग्री के बीच, शनिवार 17 मई को 28 से 41 डिग्री के बीच और रविवार 18 मई को 28 से 40 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। इस हफ्ते बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। ‌