21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हरियाणा के करनाल से निकलेगा किसानों की प्रगति का रास्ता, भेजे गये पशुपालक

उन्नाव के प्रगतिशील किसानों के एक दल को 'नाबार्ड' द्वारा करनाल हरियाणा भेजा गया है। सीडीओ सीडीओ ने बताया कि पशुपालकों के लिए काफी लाभदायक यात्रा होगी।

less than 1 minute read
Google source verification
हरियाणा के करनाल से निकलेगा किसानों की प्रगति का रास्ता, भेजे गये पशुपालक

हरी झंडी दिखाती डीएम अपूर्वा दुबे

उत्तर प्रदेश के उन्नाव के किसान अब पशुपालन और दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में नई तकनीक का इस्तेमाल करेंगे। प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए 25 किसानों के एक दल को हरियाणा के करनाल भेजा गया है।

सीडीओ ऋषि राज ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद नई तकनीक से खुद भी लाभ उठा पाएंगे और दूसरों को भी प्रशिक्षण दे सकेंगे। नाबार्ड द्वारा किसानों को यह सुविधा दी जा रही है।

मुख्य विकास अधिकारी ऋषि राज ने बताया कि प्रगतिशील किसानों का एक दल हरियाणा के करनाल भेजा गया है। इनमें वह किसान शामिल है जो डेयरी उद्योग से जुड़े हुए हैं। तकनीकी ज्ञान के लिए इन किसानों को करनाल भेजा गया है।

सीडीओ ऋषि राज ने बताया

उन्होंने बताया कि इनके आने-जाने और रहने का खर्चा नाबार्ड वहन करेगी। डेयरी उद्योग से संबंधित आधुनिक तकनीकी का इन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करके यह किसान वापस आएंगे तो, और भी किसानों को इसका लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें: Unnao iPhone theft: स्कूटी की डिग्गी से लगभग 20 लाख रुपए के मोबाइल चोरी, जानें पूरा मामला

नाबार्ड प्रबंधक रिचा बाजपेई ने बताया

सीडीओ ने बताया कि आवारा गोवंश पर भी प्रशिक्षण लेंगे। जिससे कि आवारा गोवंश की नस्ल में सुधार हो सके। नाबार्ड प्रबंधक रिचा बाजपेई ने बताया कि करनाल गई टीम में पशुपालक शामिल किए गए हैं। जो दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र से जुड़े हैं। भेजे गए पशुपालक बांगरमऊ तहसील से जुड़े हैं।