19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गड़े खजाने के लिए बच्चे को दी जा रही बलि की अफवाह से मचा हड़कंप

पुलिस ने तांत्रिक सहित अफवाह फैलाने वाले व गृहस्वामी को किया गिरफ्तार

2 min read
Google source verification
unnao

unnao

उन्नाव. सपना घर के अंदर गड़ा खजाना का आया तो घर वालों ने तांत्रिकों की मदद से तंत्र विद्या और पूजा पाठ करके खुदाई चालू कर दी। पूजा पाठ के दौरान आवश्यकतानुसार बच्चे की व्यवस्था की गई। पूजा पाठ के बाद बच्चे से खजाने के विषय में पूछा गया। परंतु वह बता नहीं पाया। इसके बाद दोबारा फिर प्रयास किया गया और यही पूजा पाठ की गई। परंतु फिर भी बच्चे द्वारा खजाना की जानकारी नहीं दी गई।

इसी बीच घर के अंदर खजाने की तलाश में गड्ढा खोद दिया गया। परंतु खजाना नहीं मिला। सपना में खजाना गड़ा होने का मामला बाहर निकला तो अफवाहों का बाजार भी गर्म हुआ। इसी बीच गांव के ही रहने वाले हिस्ट्रीशीटर ने अफवाह उड़ा दी कि बच्चे की बलि दी गई है। जानकारी पुलिस अधीक्षक के पास पहुंची। उन्होंने तत्काल कोतवाली पुलिस को कार्रवाई करने का निर्देश दिया। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने जांच की। मौके पर गड्ढा दिखाई पड़ा। पुलिस ने तांत्रिक व घर वालों सहित अफवाह फैलाने वाले को गिरफ्तार कर थाने ले आई। जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।

सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव सकहन सराय के मजरा रहुआडीह का मामला

मामला सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव सकहन सराय का मजरा रहुआडीह का है। उक्त गांव निवासी सर्वेश कुमारी पत्नी सूबेदार लोधी को घर के अंदर खजाना गड़े होने का सपना आया। बताया जाता है इसकी जानकारी उसके नंदोई देवारी पुत्र रामदेव निवासी सकहन राजपूतान को हुई। नंदोई देवारी ने सूबेदार लोध के साथ मिलकर खजाने की खोज के लिए तंत्र विद्या का सहारा लिया और तांत्रिक की मदद से खजाना निकालने का निर्णय लिया। देवारा ने तांत्रिक राजन तिवारी पुत्र बैजनाथ और सुंदर से संपर्क कर मामले की जानकारी दी और बताया कि खजाना मिलने पर उसमें तुम्हारा भी हिस्सा दिया जाएगा। इस मामले में कानपुर निवासी तांत्रिक खान का भी नाम सामने आया। खान ने पूजा पाठ व तंत्र विद्या द्वारा खजाना मिलने का आश्वासन दिया। पूजा पाठ शुरू हुई।

रंजिशन फैलाई गई बलि की अफवाह

इसी बीच गांव की ही रहने वाले गौरीशंकर की 10 वर्षीय पुत्री देवकी ने 10 वर्षीय बच्चे के साथ पूजा-पाठ और गड्ढे की खुदाई देख ली। यह बात जाकर उसने अपने पिता गौरी शंकर को बताई। गौरी शंकर और सूबेदार के परिवार के बीच रंजिश चलती थी। उसने झूठी अफवाह फैला दी की सूबेदार के घर बच्चे की बलि दी जा रही है। बच्चे की बलि की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई। सूचना पुलिस अधीक्षक पुष्पांजलि देवी तक पहुंची। उन्होंने तत्काल कोतवाली प्रभारी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हरकत में आये सफीपुर क्षेत्राधिकारी व कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू किया। निरीक्षण के दौरान घर के अंदर धन खजाना छिपा होने का मामला सामने आया। पुलिस ने तांत्रिक राजन तिवारी, देवारा, सुंदर लाल के साथ अफवाह फैलाने वाले गौरी शंकर को हिरासत में ले लिया। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि जांच की जा रही है दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।