31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी शिक्षक संघ का दावा: एक लाख 35 हजार शिक्षकों, 27 हजार परिषदीय विद्यालय का अस्तित्व खतरे में

UP Teachers Union claims यूपी में यदि 16 जून का आदेश लागू हो गया तो 1 लाख 35 हजार शिक्षकों और 27 हजार प्रधानाध्यापकों के पद खत्म हो जाएंगे। 27 हजार विद्यालय परिषदीय विद्यालय अपना अस्तित्व खो देंगे। ‌यह दावा उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ ने किया है। जानें क्यों?

2 min read
Google source verification

UP Teachers Union claims उन्नाव में परिषदीय विद्यालय मर्जर के विरुद्ध उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ में आंदोलन घोषित किया है। प्रथम चरण के आंदोलन में आर-पार का शांतिपूर्ण आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है। संघ के जिलाध्यक्ष अनुपम मिश्रा ने बताया कि बेसिक शिक्षा संवर्ग को समाप्त होने नहीं दिया जाएगा। प्रांतीय निर्देशानुसार आगामी 27 जून को बीआरसी पर बीईओ के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया जाएगा। जिला अध्यक्ष ने विज्ञप्ति के माध्यम से यह जानकारी दी है।

यह भी पढ़ें: 26 शिक्षा अधिकारियों का तबादला: कानपुर, कन्नौज, उन्नाव, औरैया के डीआईओएस का भी स्थानांतरण

उत्तर प्रदेश के उन्नाव के उत्तर प्रदेश के जूनियर हाई स्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनुपम मिश्रा ने बताया कि उनके ज्ञापन के प्रमुख मांगों में 16 जून 2025 को जारी आदेश पर रोक लगाने की मांग की गई है। मर्जर के आदेश में कहीं भी न्यूनतम अथवा अधिकतम संख्या का निर्धारण नहीं किया गया है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में अपने हिसाब से मर्जर हेतु संख्या का निर्धारण किया जा रहा है। कहीं पर 10 तो कहीं 20 तो कहीं 50 की संख्या पर निर्धारण किया जा रहा है। एक प्रदेश में अलग-अलग व्यवस्था के कारण विभाग पर शिक्षकों को संदेह हो रहा है।

शिक्षकों के पद और स्कूलों को खतरा

ज्ञापन में बताया गया कि इतने बड़े आदेश को काफी गोपनीय तरीके से लागू किया गया है। जिससे संशय उत्पन्न हो रहा है कि इससे शिक्षकों का अहित है। ज्ञापन में यह भी बताया गया है कि मर्जर व्यवस्था लागू होने से प्रदेश में एक लाख 35 हजार सहायक शिक्षकों के पद तथा 27 हजार प्रधानाध्यापकों के पद एक साथ समाप्त हो जाएंगे। प्रदेश में 27 हजार परिषदीय विद्यालय अपना अस्तित्व खो देंगे।

27 जून को दर्ज कराया जाएगा विरोध

ऐसे में इस काला आदेश को संगठन किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं करेगा। 12 सूत्री ज्ञापन में कई अन्य मुद्दों को भी उठाया गया है। संगठन के अध्यक्ष अनुपम मिश्रा ने बताया कि आगामी 16 जून के आदेश के खिलाफ 27 जून को बीआरसी पर खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा। इस मौके पर महामंत्री राम जन्म सिंह, कोषाध्यक्ष सरल कुमार भी मौजूद थे।


बड़ी खबरें

View All

उन्नाव

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग