
प्रवासी मजदूरों से जनपद में बढ़ रही है कोविड-19 पॉजिटिव की संख्या, भेजी मोबाइल मेडिकल यूनिट
उन्नाव. कोरोना वायरस के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों मे बढ रहें संक्रमण की तत्काल पहचान कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी 4 मोबाईल मेडिकल यूनिट को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। मोबाइल मेडिकल यूनिट जनपद के विभिन्न क्षेत्रों के सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में जाकर सैंपल लेंगे। मोबाइल मेडिकल यूनिट का विशेष ध्यान उन क्षेत्रों में रहेगा जहां पर प्रवासी मजदूर अधिक संख्या में आए हैं।
1 दिन में 3 गांव में करेगी स्वास्थ्य परीक्षण
जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया कि प्रत्येक मोबाईल मेडिकल यूनिट में लगभग 5 लोगों की पैरामेडिकल टीम होगी। प्रत्येक टीम एक दिन में 3 गांव को कोविड-19 के तहत स्वास्थ्य परीक्षण करेगी। पूरे जनपद में चारो टीम लगभग 12 शहरी एवं ग्रमीण क्षेत्रो को कवर करेगी। उन्होंने बताया कि जरूरत पडने पर लोगो का खाॅसी, शुगर आदि की जाॅच करेंगे। मोबाइल मेडिकल यूनिट रूट प्लान बनाकर भ्रमण करेगी। संदिग्ध कोरोना संक्रमित की सैम्पलिंग ली जायेगी जाॅच हेतु जिला अस्पताल भेजा जायेगा। मरीज को आसोलेट करायेगें।
मोबाइल मेडिकल यूनिटीम लोगों को करेंगे जागरूक
जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड-19 से बचाव के तरीकों से मोबाईल मेडिकल यूनिट जागरूक करेंगे। गैर प्रान्त से आ रहे प्रवासी श्रमिको से संक्रमण की संख्या दिनो दिन बढ़ती जा रही है। पैरामेडिकल टीम को निर्देश दिये गये है कि सबसे पहले मोबाईल मेडिकल यूनिट उन्हीं स्थानों पर भेजी जाए जहां प्रवासी श्रमिकों की संख्या अधिक हो। उन्होंने बताया कि प्रवासियों की पहचान एवं अधिक से अधिक स्वास्थ्य परीक्षण समय से हो सके इसके लिये ग्राम प्रधानोें, आशा आदि को सहयोग करने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आशुतोष कुमार, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आर. के. गौतम, डा. तन्मय कक्कड सहित स्वास्थ्य विभाग से जुडे पैरामेडिकल टीम आदि उपस्थित रहे।
Published on:
07 Jun 2020 09:42 pm
बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
