
एटीएम से रुपए निकालने गए, मिले वहां जले और कटे फटे नोट, लोगों में नाराजगी
आम लोगों की सुविधाओं के लिए जगह-जगह एटीएम लगाए गए हैं। लेकिन यह एटीएम आज लोगों के लिए मुसीबत का कारण बन रहे हैं। स्टेट बैंक के एटीएम से कटे-फटे और जले हुए नोट निकलने से लोगों में नाराजगी है। उन्होंने बताया कि 500 के नोट जले कटे और फटे हुए निकल रहे हैं।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से जले व कटे फटे हुए नोट निकलने का मामला सामने आया है। इस संबंध में बातचीत करने पर सरवन ने बताया कि उन्होंने ₹2000 निकाले थे। जिसमें 500 रुपये की सभी नोटे खराब निकली है। पहले भी इस तरह की नोटे निकलती रही हैं। लेकिन अब ज्यादा निकल रही है। यह सभी खराब नोट ₹500 की है।
यह भी पढ़ें
पुलिस कस्टडी के दौरान हुई जांच में बांग्लादेशी नागरिक के खिलाफ मिले सबूत, कोलकाता भी ले जाया गया
इसी प्रकार की शिकायत धर्मेंद्र प्रताप है। उन्होंने बताया कि सिविल लाइन स्थित एसबीआई के एटीएम से कटे और जले हुए नोट निकल रहे हैं। उन्होंने ₹1000 का नोट निकाला है। जिसमें से एक नोट में टेप लगा हुआ है और दूसरा जला है। ये नोट मार्केट में भी नहीं चलेंगे। उन्हें काफी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। बैंक प्रबंधन को इस दिशा में सोचना चाहिए। उन्होंने बताया कि बैंक में जाकर बातचीत करेंगे और नोट वापसी का प्रयास करेंगे। अगर वापस नहीं करेंगे तो लिखित शिकायत की जाएगी। इसके पहले भी कई लोगों को खराब नोट निकले हैं।
Published on:
01 Jan 2023 08:41 pm
बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
