उन्नाव. गुजरात के राजकोट से नेपाल बॉर्डर लखीमपुर तिकुनिया जा रही स्लीपर बस आगे चल रही डीसीएम से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्लीपर बस के परखच्चे उड़ गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची औरास थाना पुलिस ने घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां से 5 गंभीर हालत को देखते हुए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं अन्य को जिला अस्पताल रिफर किया गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे स्वास्थ्य केंद्र पहुंची जहां उन्होंने घायलों से बातचीत की। आपको बता दें घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम हो गई है। शाम होते ही घना कोहरा छा गया था। उप जिलाधिकारी अंकित शुक्ला ने बताया कि घायलों की पूरी व्यवस्था की गई है। उन्हें गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वाहन भी उपलब्ध कराया जा रहा है।
बाइट: उपजिलाधिकारी अंकित शुक्ला