22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीजेपी सांसद ने मुस्लिमों को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- भारत में वही रहेगा जो भारत माता की जय बोलेगा

उन्नाव से भारतीय जनता पार्टी के सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि मैं मुस्लिम विरोधी नहीं हूं लेकिन हिंदुस्तान में रहकर भारत माता की जय न बोलने वालों और वंदेमातरम न गाने वाले लोगों का विरोधी हूं

less than 1 minute read
Google source verification
sakshi_mahraj.jpg

उन्नाव. बयानों से विवाद और सुर्खियों में रहने वाले सांसद साक्षी महाराज ने कहा, मैं मुस्लिम विरोधी नहीं हूं। पत्रकारों को दिए बयान में सांसद साक्षी महाराज ने कहा है कि मैं मुस्लिम विरोधी नहीं हूं बल्कि हिंदुस्तान में रहकर भारत माता की जय न बोलने वालों और वंदेमातरम न गाने वाले लोगों का विरोधी हूं। कहा कि भारत में वही रहेगा जो भारत माता की जय बोलेगा। भाजपा सांसद ने बीजेपी सरकार को गरीबों की हितैषी पार्टी बताते हुए सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को गिनाया।

पत्रकारों से बात करते हुए सांसद ने कहा कि मैं मुस्लिम विरोधी नहीं हूं, अब्दुल कलाम, असफाक उल्लाह खान आदि लोग भी मुसलमान थे और वो देश के लिए कुर्बान हो गए। ऐसे लोगों को मैं आज भी नमन और सलाम करता हूं। मैं उन लोगों का विरोध करता हूं जो हिंदुस्तान में रहकर भारत माता की जय बोलने व वंदे मातरम का गान करने से परहेज करते हैं तथा पाकिस्तान के नारे लगाते हैं। अब यह नहीं चलेगा भारत में वही रहेगा जो भारत माता की जय बोलेगा।

यह भी पढ़ें : कभी शान से खुद को डॉन बताने वाले, अब मांग रहे हैं 'जान की भीख'