15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Unnao news: भू माफिया की 122 करोड़ 65 लाख से ज्यादा की संपत्ति जब्त

उन्नाव में भू माफिया की 'एक अरब बाइस करोड़' से ज्यादा की संपत्ति को जब्त किया गया है। डीएम के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है।

2 min read
Google source verification
Unnao news: जिले के सबसे बड़े भू माफिया की एक अरब 22 करोड़ 65 लाख से ज्यादा संपत्ति जब्त

Unnao news: जिले के सबसे बड़े भू माफिया की एक अरब 22 करोड़ 65 लाख से ज्यादा संपत्ति जब्त

उत्तर प्रदेश की उन्नाव पुलिस डीएम के आदेश पर एक अरब 22 करोड़ 65 लाख से ज्यादा की संपत्ति को जब्त कर लिया है। कानपुर के रहने वाले भू माफिया पर आरोप है कि उसने गरीब किसानों के खेतों पर जबरन कब्जा कर उसमें प्लाटिंग कर बेच दिया। पुलिस का यह भी कहना है कि भू माफिया के पास इसके अतिरिक्त आय का कोई अन्य स्रोत नहीं है। यह कार्रवाई गंगा घाट थाना क्षेत्र अंतर्गत कटरी पीपरखेड़ा और उसके आसपास के इलाकों की है। जो समाज विरोधी क्रियाकलापों से अर्जित की गई संपत्ति है।

गैंगस्टर नसीम अहमद पुत्र हाजी अखलाक अहमद निवासी केडीए कॉलोनी जाजमऊ कानपुर नगर के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। नसीम अहमद का हाल पता पता अखलाख नगर थाना गंगा घाट है। जिसके ऊपर आरोप है कि अवैध गैंग बनाकर कटरी पीपर खेड़ा और आसपास के इलाकों के रहने वाले गरीब किसानों की जमीनों पर कब्जा कर लिया। जिस पर प्लाटिंग व बेचकर यह संपत्ति अर्जित की गई है।

भाई भतीजा कभी मिलता था सहयोग

नसीम अहमद के इस कार्य में उसका भाई और भतीजा भी संगठित गिरोह बनाकर समाजवादी क्रियाकलापों में शामिल रहते था। यह संपत्ति उसने अपने, अपनी पत्नी और पुत्र के नाम खरीदा है। नसीम अहमद पर आरोप है कि उसने धोखाधड़ी कर अर्जित की गई संपत्ति को बेचने के अलावा आय का अन्य कोई स्रोत नहीं है।

यह भी पढ़ें: पुलिस से अभद्रता करने वाले जिला उपाध्यक्ष को पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता

गंगा घाट थाना में आठ मुकदमा दर्ज

डीएम के निर्देश पर आज करते हुए गिरोहबंद अधिनियम के अंतर्गत नसीम अहमद के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस दौरान एसडीएम सदर, सीओ सिटी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद थी। नसीम अहमद के खिलाफ गंगा घाट थाना में आठ मुकदमे दर्ज हैं। जिसमें गुंडा एक्ट, लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम, यूपी के गैंगस्टर एक्ट आदि शामिल है।