Unnao Gang Rape Case: दरिंदगी के बाद 12 की उम्र में बनी मां,पीड़िता ने सुनाई आपबीती
Unnao Gang Rape Case में Patrika Uttar Pradesh को रेप पीड़िता और उसके माता पिता ने सारी आप-बीती सुनाई । उन्होंने बताया किस तरह पहले जान से मारने की धमकी दी गई और फिर घर को आग के हवाले कर दिया, जिसमें दो बच्चे भी झुलस गए।