23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उन्नाव की बेटी का आज होगा अन्तिम संस्कार, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

शव पहुंचते ही पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

2 min read
Google source verification
उन्नाव की बेटी का आज होगा अन्तिम संस्कार, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

उन्नाव. जनपद में नाबालिग रेप पीड़िता का शव बुधवार देर रात पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। उन्नाव की बेटी का आज अंतिम संस्कार होगा। शव पहुंचते ही पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस बीच आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से काफी दूर है। गौरतलब है कि होली के दिन 10 मार्च को 9 साल की मासूम बिहार थाना क्षेत्र में अचेत अवस्था में मिली थी। परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाकर पुलिस को सूचना दी थी। जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि बेटी के साथ बलात्कार हुआ है और बाद में गला दबा दिया गया। पीड़िता की गंभीर हालत देखकर डॉक्टरों ने उसे कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

वहीं उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्नाव में बच्ची के साथ रेप और उसकी हत्या मामले को गंभीरता से संज्ञान लिया। सीएम ने आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के कड़े निर्देश दिए कि मामले में एसएसपी मौके पर जाकर जांच कार्रवाई देखें। मृतका के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार उनकी पूरी मदद करेगी। इसके साथ ही उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को उन्नाव में इस प्रकार की घटनाओं की जांच की समीक्षा करने के भी निर्देश दिए हैं।

एडीजी जोन लखनऊ पीड़िता के परिजनों से मिले

एडीजी जोन लखनऊ मंडल एसएन साबत और आईजी जोन लखनऊ एसके भगत उन्नाव के बिहार थाना क्षेत्र स्थिति पीड़िता के घर पहुंचे। यहां एडीजी ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया। एडीजी ने जिले के पुलिस अधिकारियों से केस को लेकर अपडेट और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। एडीजी लखनऊ जोन एसएन साबत ने बताया कि जो वास्तव में सही रूप से दोषी है उसके खिलाफ कार्रवाई होगी, उसके लिए हम लोग पूरा प्रयास कर रहे हैं। फिलहाल अभी तक पूरा मामला अज्ञात है। अभी तक जो प्राथमिक इन्वेस्टिगेशन हुई है उससे लग रहा है कि गांव के या गांव के आस-पास के व्यक्ति द्वारा यह कार्य किया गया है। वह परिचित हो भी हो सकता है। फिलहाल इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा। उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।