
Unnao news: कोर्ट मैरिज के बाद भी युवती को धोखा, दूसरी जगह शादी को तैयार युवक पहुंचा जेल
उत्तर प्रदेश के उन्नाव के पुलिस स्टेशन में प्रेम में धोखा खाने के बाद युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया। तबीयत बिगड़ने पर पुलिस के हाथ पैर फूल गए। आनन फानन उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी मिलने पर क्षेत्राधिकारी भी जिला अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने युवती और उसके परिजनों से बातचीत की। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया है। मामला बिहार थाना क्षेत्र के गांव खरगवन का है।
गांव निवासी युवक-युवती के बीच पिछले 2 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। एक साल पहले दोनों ने अदालत में कोर्ट मैरिज कर ली। लेकिन युवक के घर वाले इस शादी और प्रेम संबंधों को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं थे। क्योंकि युवक दूसरी जाति का है। जबकि युवती दूसरी जाति की है। लड़के के घर वालों ने युवक की शादी दूसरी जगह तय कर दी। युवती के पिता ने बताया बेटी लड़के की घरवालों से जाकर बातचीत करने गई। लेकिन उन्होंने घर से धक्का देकर निकाल दिया।
बातचीत के लिए बुलाया गया था युवती को
युवती के पिता ने बताया कि बिहार थाना में कई बार बातचीत हुई। कोई मदद नहीं मिली। महिला थाना से भी इस संबंध में बातचीत हुई। उन्होंने बिहार थाना भेज दिया। बीती रात युवती एक बार फिर बिहार थाने पहुंची। जहां उसे घंटों थाने में बैठाए रखा गया। पिता ने बताया कि थाना में ही उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसे पुलिस पहले पीएचसी सुमेरपुर ले गई। जहां से डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
सीओ बीघापुर ने बताया
क्षेत्राधिकारी बीघापुर ने घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताया युवती की हालत खतरे से बाहर है। मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Published on:
12 Jul 2023 04:03 pm
बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
