29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Unnao news: निकाय चुनाव 2023 के खिलाफ शिकायत निर्वाचन कार्यालय में नहीं यहां करें

उन्नाव में निकाय चुनाव से संबंधित शिकायतों का दौर अभी भी जारी है। जबकि शपथ ग्रहण समारोह भी हो गया है। ऐसे में सहायक निर्वाचन अधिकारी को आगे आकर शिकायत करने वालों को रास्ता बताना पड़ा कि अब उन्हें कहां शिकायत करना है।

less than 1 minute read
Google source verification
Unnao news: निकाय चुनाव 2023 के खिलाफ शिकायत निर्वाचन कार्यालय में नहीं यहां करें

Unnao news: निकाय चुनाव 2023 के खिलाफ शिकायत निर्वाचन कार्यालय में नहीं यहां करें

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में निकाय चुनाव संपन्न हो गए हैं। निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने शपथ भी ले लिया है। लेकिन शिकायतों का दौर जारी है। स्थिति यह है कि सहायक निर्वाचन अधिकारी को आगे आकर बताना पड़ रहा है कि अब चुनाव आयोग की निकाय चुनाव को लेकर कोई भूमिका नहीं है। शिकायत के लिए उन्हें सक्षम न्यायालय में याचिका दायर करना चाहिए।

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत एवं नगरीय निकाय बीके श्रीवास्तव ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नगरीय निकाय निर्वाचन 2023 के अंतर्गत नगर पालिका परिषद नगर पंचायत के अध्यक्ष और सदस्यों के निर्वाचन का कार्य पूरा हो गया है। परिणाम भी घोषित कर दिया गया है। इसके बाद भी निर्वाचन के संबंध में प्रत्याशियों की तरफ से पुनर्मतदान और पुर्न मतगणना कराए जाने के लिए आवेदन प्राप्त हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Unnao news: गंगा पुल से युवती ने ऐसी जगह छलांग लगाई, जहां पानी कम था, फिर जो हुआ

सक्षम न्यायालय में डाले याचिका

वीके श्रीवास्तव ने कहा कि निर्वाचन अधिकारी के निर्वाचन परिणाम घोषित करने के बाद से राज्य निर्वाचन आयोग का अधिकार क्षेत्र समाप्त हो जाता है। अब परिणाम घोषित होने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग के पास हस्तक्षेप करने का अधिकार नहीं है। रिटर्निंग ऑफिसर के निर्वाचन परिणाम घोषित किए जाने के बाद सक्षम न्यायालय में याचिका दायर की जा सकती है। इसलिए आयोग में प्रत्यावेदन देने की कोई जरूरत नहीं है। इसके लिए सक्षम न्यायालय में ही निर्वाचन याचिका दायर करें वहीं से न्याय मिलेगा।

Story Loader